भारत के निर्माण तथा विकास में बंगाल का योगदान अतुलनीय: मोदी, पीएम ने कहा- बंगाल की समृद्धि को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाना है

पीएम मोदी ने अपने भाषण का शुभारंभ बांग्ला में किया तथा बंगाल की जनता को पूजा की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नारी शक्ति का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा- बंगाल की समृद्धि को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाना है

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:58 PM (IST)
भारत के निर्माण तथा विकास में बंगाल का योगदान अतुलनीय: मोदी, पीएम ने कहा- बंगाल की समृद्धि को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- दुर्गा पूजा भारतीयों के लिए पूर्णता का पर्व

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को डिजिटल माध्यम के जरिए कोलकाता के साल्टलेक में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा के उद्घाटन के मौके पर कहा कि देश के निर्माण तथा विकास में बंगाल का योगदान अतुलनीय है। बंगाल के मनीषियों ने देश को प्रगति की राह दिखाई तथा पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। इन मनीषियों के नामों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि सुबह से शाम हो जाएगी।

#WATCH इस बार हम सभी कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा मना रहे हैं। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उत्सव का रंग, उल्लास, आनंद असीमित है यही तो बंगाल की पहचान है। मेरा आपसे आग्रह है कि मां दर्गा पूजा के साथ ही आप दो गज की दूरी, मास्क पहने और अन्य नियमों का पालन पूरी निष्ठा से करें: PM pic.twitter.com/rWeSvBKB0z— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था। बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि बंगाल की समृद्धि को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाना है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण का शुभारंभ बांग्ला में किया तथा बंगाल की जनता को पूजा की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नारी शक्ति का भी उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का राज्य के सभी 294 विधानसभा सीटों के 78 हजार से ज्यादा बूथों पर प्रसारण किया गया। बताते चलें कि महाषष्ठी के साथ आज बंगाल में विधिवत दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो गया जो राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार है।

Kolkata Durga puja 2020: पीएम मोदी ने कहा- बंगाल ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी बंगाल से ही पूरा होगा 

chat bot
आपका साथी