West Bengal Weathear :बंगाल की खाड़ी में 20 दिनों में पांचवीं बार निम्न दबाव की सृष्टि की संभावना

आगामी गुरुवार से बंगाल में और बढ़ सकती है बारिश पड़ोसी राज्य ओड़िशा में भी भारी बारिश के आसार

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 12:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 12:45 PM (IST)
West Bengal Weathear :बंगाल की खाड़ी में 20 दिनों में पांचवीं बार निम्न दबाव की सृष्टि की संभावना
West Bengal Weathear :बंगाल की खाड़ी में 20 दिनों में पांचवीं बार निम्न दबाव की सृष्टि की संभावना

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल की खाड़ी में 20 दिनों में पांचवीं बार निम्न दबाव की सृष्टि की संभावना जताई जा रही है, जिसके फलस्वरूप आगामी गुरुवार से बंगाल में बारिश और बढ़ सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निम्न दबाव के प्रभाव से सप्ताह के मध्य से सूबे में बारिश बढ़ सकती है। बुधवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में निम्न दबाव तैयार हो सकता है। उस दिन से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो जाएगा।

गुरुवार से बारिश बढ़ेगी।निम्न दबाव के कारण बंगाल में गंगा तटवर्ती इलाकों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओड़िशा में भी भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिण बंगाल में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है लेकिन गुरुवार से बारिश बढ़ सकती है। शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। गुरुवार से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में अगस्त की शुरुआत से अब तक चार बार निम्न दबाव की सृष्टि हो चुकी है, जिसके कारण बारिश का दौर लगातार जारी है। कुछ जिलों में मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है। जुलाई में हालांकि अपेक्षाकृत कम बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी मानसून की विदाई में वक्त है इसलिए आने वाले समय में अच्छी बारिश की उम्मीद है। कोलकाता में भी छिटपुट बारिश का दौर जारी है। 

chat bot
आपका साथी