West Bengal: डीवाईएफआइ की मौत के मामले में पुलिस ने बनाई सीट, आज वामपंथी रोकेंगे ट्रेन

जादवपुर के साथ-साथ अन्य इलाकों में वामपंथी छात्रों ने प्रदर्शन किया। संगठन ने रेल रोको अभियान का आह्वान किया है।माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआइ कार्यकर्ता मोईदुल इस्लाम मिद्दा की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने सात सदस्यीय विशेष जांच टीम(सीट) का गठन किया है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:51 AM (IST)
West Bengal: डीवाईएफआइ की मौत के मामले में पुलिस ने बनाई सीट, आज वामपंथी रोकेंगे ट्रेन
डीवाईएफआइ की मौत के मामले में पुलिस ने बनाई सीट, आज वामपंथी रोकेंगे ट्रेन

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई के बाद माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआइ कार्यकर्ता मोईदुल इस्लाम मिद्दा की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने सात सदस्यीय विशेष जांच टीम(सीट) का गठन किया है। दूसरी ओर, मिद्दा की मौत के खिलाफ 10 वामपंथी छात्र संगठनों ने राज्य के विभिन्न इलाकों में थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।

जादवपुर के साथ-साथ अन्य इलाकों में वामपंथी छात्रों ने प्रदर्शन किया। संगठन ने गुरुवार को सुबह 11 बजे से रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। यह अभियान वैसे कृषि कानून का विरोध कर रहे लोगों ने रेल रोको आंदोलन आहूत किया है, लेकिन बंगाल में वामपंथी इस में मिद्दा की मौत को लेकर शामिल हो गए हैं। बता दें कि 11 फरवरी को वाम मोर्चा और कांग्रेस द्वारा राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर कूच करने के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प में मोईदुल इसलाम मिद्दा घायल हो गया था, जिसकी सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

डीवाईएफआइ कार्यकर्ता मोईदुल इस्लाम मिद्दा की मौत के बाद कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज की जांच की थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि जानबाजार के पास वह गिरा हुआ था। जानबाजार के पास वह किस तरह पहुंचा। पुलिस इसकी जांच कर रही है। सीसीटीवी में यह नहीं दिखाई दे रहा है कि पुलिस के लाठीचार्ज में वह घायल हुआ था।

chat bot
आपका साथी