निमोनिया से लड़ने को प्रतिबद्ध है सरकार : ममता बनर्जी

जागरण संवाददाता कोलकाता विश्व निमोनिया दिवस पर मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:20 AM (IST)
निमोनिया से लड़ने को प्रतिबद्ध है सरकार : ममता बनर्जी
निमोनिया से लड़ने को प्रतिबद्ध है सरकार : ममता बनर्जी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : विश्व निमोनिया दिवस पर मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि निमोनिया नवजात शिशुओं के लिए जानलेवा बीमारी है लेकिन हमारी सरकार बच्चों को प्रभावित करने वाली बीमारियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार सुबह सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आज विश्व निमोनिया दिवस है। निमोनिया 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के प्रमुख संक्रामक जानलेवा बीमारियों में से एक है। बंगाल में हमारी सरकार पूरी तरह से निमोनिया और अन्य बच्चों को प्रभावित करने वाली बीमारियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।'विशेषज्ञों की राय में निमोनिया यूं तो किसी भी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना सकती है लेकिन छोटे बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है ताकि लोगों को इस बीमारी, इसके लक्षण, कारण और उपचार के बारे में जागरूक किया जा सके।

chat bot
आपका साथी