पेगासस मामला : कोलकाता में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोलकाता में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के कथित तौर पर फोन टैप करने के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी की।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:01 PM (IST)
पेगासस मामला : कोलकाता में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोलकाता में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के कथित तौर पर फोन टैप करने के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल राजभवन परिसर के उत्तरी द्वार के सामने जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, ‘‘हम अपना विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक कि यह मामला सुलझ नहीं जाता।’’ पेगासस मामले को लेकर चटर्जी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेगासस मामले को लेकर 22 जुलाई को भी राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है।

chat bot
आपका साथी