Bengal Election Analysis: नए विधायकों में 142 पर आपराधिक मामले, करोड़पति हैं 158 सदस्य

Bengal Election Result 2021 विश्लेषण- आपराधिक मामलों की बात करें तो तृणमूल के 213 विधायकों में से 91 और भाजपा के 77 में से 39 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं एक नर्दलीय विधायक पर भी आपराधिक मामले हैं। यही नहीं इस बार विधानसभा पहुंचने वाले 158 विधायक करोड़पति हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:41 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:43 AM (IST)
Bengal Election Analysis: नए विधायकों में 142 पर आपराधिक मामले, करोड़पति हैं 158 सदस्य
बंगाल विधानसभा चुनाव कई मायने में पिछले कई चुनावों से अगल रहा है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। Bengal Election Result 2021  वैसे तो 2021 का बंगाल विधानसभा चुनाव में कई मायने में पिछले कई चुनावों से अगल रहा है। परंतु, चुनाव नतीजे आने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने विजयी 292 प्रत्याशियों की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे का अध्ययन किया तो पता चला कि इस पर 142 ऐसे प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से भी 113 ऐसे हैं जिन पर हत्या, हत्या की कोशिश, महिलाओं से उत्पीड़न जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2016 में 293 विधायकों में से 107 के खिलाफ आपराधिक मामले थे जो इस बार 37 फीसद से बढ़कर 49 फीसद पहुंच गया है।

यदि आपराधिक मामलों की बात करें तो तृणमूल के 213 विधायकों में से 91 और भाजपा के 77 में से 39 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं एक नर्दलीय विधायक पर भी आपराधिक मामले हैं। यही नहीं इस बार विधानसभा पहुंचने वाले 158 विधायक करोड़पति हैं। इनमें से 132 विधायक तृणमूल और 25 विधायक भाजपा के हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति आयोग को करोड़ों में होने की घोषणा की है। एक निर्दलीय प्रत्याशी भी करोड़पति हैं।

सर्वाधिक करोड़पति तीन प्रमुख विधायक तृणमूल कांग्रेस के हैं जिसमें 32 करोड़ की संपत्ति के साथ शीर्ष पर पूर्व मंत्री व तृणमूल के विधायक जावेद खान है। इसके बाद तृणमूल के ही विवेक गुप्ता जिनकी संपत्ति 31 करोड़ है और तीसरे स्थान पर क्रिकेटर से विधायक बने तृणमूल के ही मनोज तिवारी है जिनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ है। सबसे कम संपत्ति वाले तीन विधायकों में भाजपा के निर्मल कुमार धारा जिनकी कुल संपत्ति सिर्फ 1700 रुपये हैं। वहीं तृणमूल के पुंडराक्षी साहा के पास 30,423 रुपये की संंपत्ति हैं और वहीं भाजपा की चंदना बाउरी के पास महज 62,296 रुपये की संपत्ति है।

chat bot
आपका साथी