कोलकाता के सीपी पद से अनुज शर्मा व एडीजी पद से ज्ञानवंत सिंह के तबादले का आदेश जारी
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वैसे तो शुक्रवार को ही खबर आ गई थी कि कई आइपीएस अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। परंतु शनिवार को राज्य के गृह विभाग की ओर से तबादले का आदेश भी जारी कर दिया गया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वैसे तो शुक्रवार को ही खबर आ गई थी कि कई आइपीएस अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। परंतु, शनिवार को राज्य के गृह विभाग की ओर से तबादले का आदेश भी जारी कर दिया गया। जिसमें ममता सरकार ने कई पुलिस अफसरों को इधर-उधर किया है। इसमें सबसे प्रमुख नाम कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) अनुज शर्मा एवं राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था ज्ञानवंत सिंह का तबादला कर दिया गया है। अनुज शर्मा की जगह वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सोमेन मित्रा को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वहीं, शर्मा को राज्य सीआइडी का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। इनके अलावा जावेद शमीम को राज्य पुलिस का एडीजी (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है। वह ज्ञानवंत सिंह की जगह लेंगे। कोलकाता के अलावा हावड़ा, बैरकपुर व विधाननगर के पुलिस आयुक्त का भी तबादला किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, अजय कुमार नंद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए आयुक्त होंगे। इसी तरह सुप्रतिम सरकार को विधाननगर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वहीं, पी सुधाकर को हावड़ा का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि सोमेन मित्रा अबतक पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी (प्रशिक्षण) का पद संभाल रहे थे। यहां बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग ने अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस के आयुक्त पद से हटा दिया था। परंतु, चुनाव बाद फिर से ममता सरकार ने उन्हेंं आयुक्त बना दिया था। इसी तरह से उस समय विधाननगर के पुलिस आयुक्त रहे ज्ञानवंत सिंह को भी हटा दिया गया था। इससे पहले 2016 विधानसभा चुनावों से पहले भी चुनाव आयोग ने कोलकाता के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की जगह पर सोमेन मित्रा को नियुक्त किया था।