भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए संदिग्ध चीनी नागरिक की जांच का मामला अब एसटीएफ ने अपनी हाथों में लिया

बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसे चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही एसटीएफ बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल ने चीनी नागरिक हान जुनवेई के भारत में घुसने के मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद उन परिस्थितियों को दोहराकर देखा जिसमें आरोपित देश में कैसे घुसा होगा।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:42 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:43 AM (IST)
भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए संदिग्ध चीनी नागरिक की जांच का मामला अब एसटीएफ ने अपनी हाथों में लिया
संदिग्ध चीनी नागरिक की जांच का मामला

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने चीनी नागरिक हान जुनवेई के भारत में घुसने के मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद मंगलवार को उन परिस्थितियों को दोहराकर देखा जिसमें आरोपित देश में कैसे घुसा होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ के अधिकारी जुनवेई को भारत- बांग्लादेश सीमा पर मालदा में उस स्थान पर ले गए जहां से उसे गत गुरुवार को बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने जुनवेई से पूछा कि वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से नजर बचा कर कैसे सीमा पार कर घुस रहा था।अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ जुनवेई का सीटी स्कैन कराने पर भी विचार कर रही है जिससे यह पता चल सके कि कहीं उसके शरीर में माइक्रो चिप तो नहीं लगी है, जिसके जरिये वह खुफिया अभियान में उसके साथ शामिल लोगों को जानकारी मुहैया तो नहीं करा रहा। चीनी नागरिक की कोविड-19 जांच भी की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपित कोई “साधारण व्यक्ति” नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह जिस प्रकार जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब दे रहा है उससे पता चलता है कि वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। वह भली प्रकार प्रशिक्षित व्यक्ति जान पड़ता है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं वह कोई जासूस तो नहीं।”

जुनवेई को चीन के हुबई का निवासी बताया जा रहा है और उसे मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से देश में घुसते समय बीएसएफ ने पकड़ा था। उसके एक साथी सुन जियांग को साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से एटीएस ने गिरफ्तार किया गया था। जियांग ने ही पूछताछ में जुनवेई व उसकी पत्नी की अवैध गतिविधियों के बारे में यूपी एटीएस को जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले जुनवेई ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और उसके साथी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कम से कम 1300 भारतीय सिम कार्ड को अंडर गारमेंट्स में छिपाकर चीन ले जा चुके है। 

chat bot
आपका साथी