अब बंगाल में भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) कोरोना संक्रमित पायी गयी है- अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना परीक्षण कराने की सलाह दी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:09 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:09 PM (IST)
अब बंगाल में भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल कोरोना संक्रमित

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। इस बार बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अग्निमित्रा पॉल ने रविवार को सुबह लगभग 8.45 बजे ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उनके शरीर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा भाजपा नेत्री ने पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना परीक्षण कराने की सलाह दी है। अग्निमित्रा पॉल से पहले भी बंगाल में कई भाजपा नेता और सांसद कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वे कोरोना से मुक्त होकर घर लौट आए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के करीबी कई लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 बंगाल में कोरोना के 3181 नए मामले आए 

 बताते चलें कि बंगाल में शनिवार को एक बार फिर कोरोना के 3000 से ज्यादा यानी 3181 नए मामले आए और 56 लोगों की मौत हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 44 हजार 240 हो गया, जिसमें 25,544 एक्टिव केस है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,721 हो गई है।पिछले 24 घंटे में 2,955 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 2 लाख 13 हजार 975 हो गई। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 87.61 फीसद हो गई जो शुक्रवार को 87.54 फीसद थी।

 पिछले 24 घंटे में जो 56 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 14, कोलकाता में 13, हावड़ा में 5 एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 4 मरीजों की मौत हुई है।उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी 3890 नए मामले आए थे एवं 59 मौतें हुई थी। गुरुवार को 3196 नए मामले आए थे एवं 62 मौतें हुई थी।बुधवार को 3189 नए मामले आए थे एवं 61 मौतें हुई थी।

chat bot
आपका साथी