नन्हें क्रिकेटरों ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को खत
बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर उन्हें उनकी भावनाओं से अवगत करवाया। 250 से 300 बच्चे मौजूद रहें जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिख उन्हें अपने मन की बात बताई।
कोलकाता, जागरण संवाददाता। भविष्य में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली बनने की चाह रखने वाले महानगर के नन्हें क्रिकेटरों ने रविवार को विवेकानंद पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर उन्हें उनकी भावनाओं से अवगत करवाया।
इस दौरान कार्यक्रम में आठ से 18 साल की उम्र के लगभग 250 से 300 बच्चे मौजूद रहें, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिख उन्हें अपने मन की बात बताई। अक्सर बल्ले व गेंद के साथ नजर आने वाले नन्हें क्रिकेटरों ने बल्ले की जगह कलम उठाया तो इसे देख उनके परिजन भी भावुक हो उठे और उन्होंने ने भी प्रधानमंत्री को खत लिखा।