मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या

-मौत निश्चित करने को बदमाशों ने गोली भी मारी, साथी भी गंभीर रूप से जख्मी जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:23 PM (IST)
मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या
मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या

-मौत निश्चित करने को बदमाशों ने गोली भी मारी, साथी भी गंभीर रूप

से जख्मी जागरण संवाददाता, कोलकाता : बाइक से घर लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ता पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जमीन पर गिर जाने के बाद उस पर गोली भी चलाई गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी उसके साथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत दस्तरपाड़ा गांव निवासी मइनुल शेख (48) सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे असद शेख नामक व्यक्ति के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। गांव के बाहर ही बदमाशों ने स्कूटी को रोककर मइनुल पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बीच बचाव को आए असद को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। मइनुल के जमीन पर गिर जाने के बाद उसकी मौत निश्चित करने के लिए बदमाशों ने करीब से गोली भी चलाई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। फायर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों को हरिहरपाड़ा ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मइनुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल असद को उपचार के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। मृतक गांव में तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में परिचित था। पुलिस की पूछताछ में असद ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से हमलावरों को नहीं पहचान सका। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी