बंगाल में कोरोना के फिर रिकॉर्ड 20,377 से ज्यादा नए मामले आए, 135 लोगों की मौत

राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 1053117 हो गई है। इनमें 911705 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 128684 हो गई है। मंगलवार से बंगाल में 69874 नमूनों की जांच की गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:22 PM (IST)
बंगाल में कोरोना के फिर रिकॉर्ड 20,377 से ज्यादा नए मामले आए, 135 लोगों की मौत
जिस प्रकार नमूनों की जांच में ही 20 हजार से ज्यादा नए मामले आए वह चिंता की बात है।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में बुधवार को लगातार दूसरे दिन  कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के फिर रिकॉर्ड 20,377 नए मामले आए और 135 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में यह अब तक राज्य में सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 10,53,117 हो गई है। इनमें 9,11,705 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 135 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 12,728 हो गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 20,377 नए मामले आए थे और रिकॉर्ड 132 लोगों की मौत हुई थी।

इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 19,231 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 1,28,684 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार से बंगाल में 69,874 नमूनों की जांच की गई है।

गौरतलब है कि जिस प्रकार लगभग 69 हजार नमूनों की जांच में ही 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं वह बहुत ही चिंता की बात है। इससे पहले सोमवार तक लगातार चौथे दिन 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 4,091 जबकि कोलकाता में 3989 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सर्वाधिक क्रमशः 27 व 44 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।

chat bot
आपका साथी