बिजली के झटके से हो रही मौतों पर सख्त हुए मंत्री फिरहाद, कहा- अब एक भी मौत हुई तो होगी कार्रवाई

पिछले चार दिनों में 13 लोगों की मौत बिजली का झटका लगने की वजह से हो चुकी है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य सरकार और बिजली आपूर्ति कंपनियों की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर रही है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:15 AM (IST)
बिजली के झटके से हो रही मौतों पर सख्त हुए मंत्री फिरहाद, कहा- अब एक भी मौत हुई तो होगी कार्रवाई
राज्य के परिवहन मंत्री और कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । राजधानी कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के बीच खुले तार से बिजली का करंट लगने से हो रही मौतों को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री और कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने सख्त तेवर अख्तियार किया है। भवानीपुर के चेतला इलाके में तृणमूल उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हकीम से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोलकाता में बिजली सप्लाई करने वाली मुख्य कंपनी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएसी) और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को मैंने चेतावनी दे दी है। अगर एक भी मौत बिजली का झटका लगने की वजह से हुई तो मैं छोड़ूंगा नहीं।

उन्होंने कहा कि कोलकाता में जल निकासी के लिए नगर निगम ने पहले से ही तैयारी की है लेकिन जिस भारी पैमाने पर बारिश हो रही है। उससे जलजमाव होना आम बात है। कोलकाता ही नहीं मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, मद्रास जैसे बड़े शहरों में भी जलजमाव की समस्या है। लेकिन इसकी वजह से खुले तारों से करंट लगने से हो रही मौत को रोकना होगा और इसके लिए मैंने कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और सीईएससी के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऐसा हुआ तो मैं किसी को बख्शुंगा नहीं। इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में 13 लोगों की मौत बिजली का झटका लगने की वजह से हो चुकी है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य सरकार और बिजली आपूर्ति कंपनियों की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर रही है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने करंट लगने से मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग राज्य सरकार से की है। 

chat bot
आपका साथी