Bengal Politics: अगले 45 दिनों में पूरे मेघालय में तृणमूल कांग्रेस के झंडे लहराते दिखेंगे : मुकुल संगमा

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मंगलवार को दावा किया कि अगले 45 दिनों में पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस के झंडे फहराते दिखेंगे। संगमा हाल में कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल में शामिल हुए हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:58 PM (IST)
Bengal Politics: अगले 45 दिनों में पूरे मेघालय में तृणमूल कांग्रेस के झंडे लहराते दिखेंगे : मुकुल संगमा
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मंगलवार को दावा किया कि अगले 45 दिनों में पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस के झंडे फहराते दिखेंगे। संगमा हाल में कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल में शामिल हुए हैं। संगमा ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर कांग्रेस का 'सही विकल्प चाहता है, जो ईमानदारी से भाजपा का मुकाबला कर सके और क्षेत्र के लोगों के हितों को बढ़ावा दे। ममता बनर्जी वह ताकत हैं, जिनके साथ उन्हें लामबंद होना चाहिए।

मेघालय के दो बार मुख्यमंत्री रहे संगमा ने कहा कि विधायकों के साथ तृणमूल में शामिल होने का निर्णय रातों रात नहीं लिया गया था। उन्होंने लंबे समय तक इस बात पर विचार-विमर्श किया था कि राज्य के लोगों के हितों की रक्षा कैसे की जाए, जो कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के तहत संभव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा-'हमारा यह निर्णय मेघालय, पूर्वोत्तर और पूरे देश में रुझान स्थापित करेगा। ममता बनर्जी की प्रतिबद्धता और बातों से यह स्पष्ट है कि वह एकमात्र आकर्षित करने वाली शक्ति हैं। यह एक कठिन निर्णय था लेकिन समय की जरूरत थी। हम वास्तविक कार्य करना चाहते हैं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहते हैं, जो वर्तमान स्थिति में तृणमूल प्रमुख के नेतृत्व में ही संभव है। संगमा ने कहा-'अगले 45 दिनों में आप हमारे राज्य के सभी हिस्सों में तृणमूल के झंडे लहराते देखेंगे।

chat bot
आपका साथी