कोलकाता में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, भारी नुकसान, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

दमकल की 20 गाड़ियों की ली गई मदद। हताहत होने की सूचना नहीं। तीन मंजिला इमारत को पहुंचा नुकसान। ज्वलनशील सामग्री भी रखी थी इमारत में। भारी मात्रा में रखे गए थे कपड़े। लाखों का माल जलकर स्वाह। मची अफरा-तफरी। अग्निशमन मामलों के मंत्री सुजीत बोस पहुंचे।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:16 PM (IST)
कोलकाता में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, भारी नुकसान, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
यह इलाका व्यापारिक और यहां गोदाम और दुकान हैं। पुलिस का अनुमान आग शार्ट सर्किट से लगी।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता के भीड़भाड़ वाले कोलू टोला स्ट्रीट इलाके में सोमवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल के 20 इंजनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है और उसमें रखे लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर सुबह करीब 11 बजे लगी। कपड़े के गोदाम में यह आग लगी और इमारत के उन कमरों में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे गए थे और दो परिवार भी यहां रहते थे। इसके साथ ही इमारत के अंदर ज्वलनशील सामग्री भी रखी थी। इसके चलते आग तेजी से फैली। इमारत से आग की लपटों के साथ गहरे धुएं का गुबार उठते दिखाई दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लाखों का कपड़ा जल कर खाक

हालांकि मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया।सघन इलाका होने के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, आग के चलते गोदाम में रखा लाखों का कपड़ा व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

इलाके में गोदाम और दुकान हैं

इससे पहले अग्निशमन मामलों के मंत्री सुजीत बोस भी आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझने तक वह वहीं पर डटे रहे। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बता दें कि यह इलाका पूरी तरह से व्यापारिक इलाका है और इस इलाके में गोदाम और दुकान हैं।

chat bot
आपका साथी