Bengal Assembly Elections 2021: ममता भी ब्रिगेड में करेंगी रैली और गैर भाजपा व गैर कांग्रेस दलों के प्रमुखों को करेंगी आमंत्रित

तृणमूल प्रमुख अगले माह अपनी ताकत दिखाने के लिए देश के गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा कुनबे को एक मंच पर जोड़ सकती हैं। ममता अगले माह 25 तारीख को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में मेगा रैली आयोजित करने की योजना बना रही हैं।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:42 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: ममता भी ब्रिगेड में करेंगी रैली और गैर भाजपा व गैर कांग्रेस दलों के प्रमुखों को करेंगी आमंत्रित
2019 में भी भाजपा विरोधी दो दर्जन पार्टियों के नेताओं के साथ ममता ने की थी ब्रिगेड रैली।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटी हैं। तृणमूल प्रमुख अगले माह अपनी ताकत दिखाने के लिए देश के गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा कुनबे को एक मंच पर जोड़ सकती हैं। ममता अगले माह 25 तारीख को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में मेगा रैली आयोजित करने की योजना बना रही हैं।

इस रैली में शिरकत करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को न्योता दिया जा सकता है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले 19 जनवरी, 2919 को भाजपा विरोधी दो दर्जन से अधिक पार्टियों के साथ ममता ने ब्रिगेड में बड़ी रैली की थीं। परंतु, भाजपा को बंगाल समेत पूरे देश में भारी जीत मिली थी। वहीं यहां सवाल यह भी उठ रहा है कि बंगाल में वाममोर्चा-कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है।

दोनों ही दलों में सीटों का बंटवारा भी करीब-करीब हो गया। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा था कि हमारे गठबंधन में एनसीपी, राष्ट्रीय जनता दल समेत कई और पार्टी शामिल होंगे। वाम-कांग्रेस गठबंधन का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा से कड़ा मुकाबला है। दिलचस्प है कि महाराष्ट्र में शरद पवार और कांग्रेस शिवसेना के नतृत्व वाली सरकार में शामिल है।

वहीं झारखंड में कांग्रेस हेमंत सोरेन सरकार की प्रमुख सहयोगी है। अभी पिछले माह ही हेमंत सोरेन ने झाड़ग्राम में सभा कर चालीस सीटों पर लगने की घोषणा की थी तो ममता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में ममता की यह रणनीति कैसे सफल होगी यह तो वक्त बताएगा।

बताते चलें कि 28 फरवरी को वाम-कांग्रेस संयुक्त रूप से ब्रिगेड परेड मैदान में रैली आयोजित करने जा रहा है। वहीं सात मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिगेड में रैली करेंगे जिसमें दस लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है। 

chat bot
आपका साथी