ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को फिर पत्र लिख मांगी वैक्सीन, कहा- राज्य सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती थी, लेकिन केंद्र ने नहीं दी अनुमति

बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर पत्र लिखकर राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन देने की मांग की। इसके साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि देश में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:31 PM (IST)
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को फिर पत्र लिख मांगी वैक्सीन, कहा- राज्य सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती थी, लेकिन केंद्र ने नहीं दी अनुमति
ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर पत्र लिखा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर पत्र लिखकर राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन देने की मांग की। इसके साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि देश में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है।

देश के लोग वैक्सीन के अभाव में मर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी विश्व के नेता बनने के लिए विदेशों को पहले वैक्सीन भेज दी। बता दें कि ममता ने दो दिन पहले भी पीएम को पत्र लिखकर 5.4 करोड़ और वैक्सीन की खुराक तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की थी। साथ ही रेमडेसिविर और टॉसिलिजूमैब जैसी दवाओं की भी मांग की थी। इधर, मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान भी ममता ने वैक्सीन व दवाओं की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि मोदी अपने नाम के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन बांट रहे हैं। ममता ने कहा कि उन्होंने छह माह पहले ही केंद्र से वैक्सीन की मांग की थी, लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती थीं, लेकिन केंद्र ने अनुमति नहीं दी। ममता ने कहा कि अब कल (सोमवार को) कहा गया है कि खुले बाजार में भी वैक्सीन उपलब्ध होगी, लेकिन पहले ही 64 फीसद वैक्सीन विदेश में भेज दी गई है। पहले देश के लोगों को वैक्सीन देनी चाहिए थी। ममता ने साथ ही सवाल उठाया कि बाजार में दवा नहीं रहने पर खरीदेंगे कहां से। उन्होंने मांग की कि बाजार में दवा तुरंत उपलब्ध कराया जाए। राज्य सरकार खुद खरीद कर सभी को मुफ्त में वैक्सीन देगी। 

chat bot
आपका साथी