कोरोना को लेकर बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता, बंगाल में संक्रमण के 2783 नए मामले, सात की मौत

बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2783 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 602807 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में जानकारी दी गई। इसी अवधि में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई मृतकों संख्या बढ़कर 10370 हो गई।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:53 PM (IST)
कोरोना को लेकर बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता, बंगाल में संक्रमण के 2783 नए मामले, सात की मौत
अब तक कुल 93,96,694 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिव मामलों का अनुपात 6.42 फीसद है।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना को रोकने के उपाय और वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी के साथ गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। उनकी जगह बंगाल का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी ने किया। दूसरी ओर, भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने ट्वीट किया कि कोविड की समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने का ममता बनर्जी का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। वह शायद अब खुद को सीएम के रूप में नहीं देखतीं लेकिन यह पहली बार नहीं है जब सीएम और बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कोरोना के प्रति लड़ाई को प्राथमिकता नहीं दी हैं। 

बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2783 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,02,807 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसी अवधि में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों संख्या बढ़कर 10,370 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में 957 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 5,76,328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बंगाल में फिलहाल 1819 मरीज उपचाराधीन हैं। गुरुवार को कोविड-19 के 33,499 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 93,96,694 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिव मामलों का अनुपात 6.42 फीसद है।

chat bot
आपका साथी