Mamata Benerjee Rally: शीतलकूची दोहराने की धमकी देने वाले नेताओं पर लगे राजनीतिक पाबंदी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कूचबिहार के शीतलकूची जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की धमकी दे रहे हैं उन्हें राजनीतिक तौर पर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:11 PM (IST)
Mamata Benerjee Rally: शीतलकूची दोहराने की धमकी देने वाले नेताओं पर लगे राजनीतिक पाबंदी : ममता बनर्जी
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा-सभी की सुने चुनाव आयोग

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कूचबिहार के शीतलकूची जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की धमकी दे रहे हैं, उन्हें राजनीतिक तौर पर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उत्तर 24 परगना के दमदम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ने कहा कि वे रेलवे, बीएसएनएल, बैंक बेच रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि और लोगों को गोली मार दी जाएगी। यह राजनीति में अच्छा नहीं लगता है, अपनी जीभ को नियंत्रित करना सीखें। मुझे शर्म आती है कि वे बंगाल में रहते हैं। इस प्रकार के नेताओं को जेल में डालने और राजनीति से हटाने की आवश्यकता है। ममता बनर्जी ने ये बात बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के उस बयान को लेकर कही, जिसमें उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेने पर फिर से कूचबिहार जैसी घटना होने का जिक्र किया था।

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुने, सभी की सुने, पक्षपाती न बने। वहीं इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के बांग्लादेश के दौरे पर भी निशाना साधा। ममता ने कहा कि आप वोट के लिए बांग्लादेश गए और अब वहां हिंसा है। चुनाव आयोग क्यों स्वत संज्ञान नहीं कर रहा है? मोदी बंगाल कार्ड खेलने के लिए बांग्लादेश गए।

शाह ने कूचबिहार की घटना की साजिश रची

-ममता ने आरोप लगाया कि शाह ने कूचबिहार की घटना की साजिश रची और इसकी पूरी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को थी। उन्होंने कहा कि सत्ता में लौटने के बाद मैं घटनाक्रम की कडि़यों, इसमें लिप्त लोगों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दूंगी। यह जानने के लिए कि यह सब शुरू कैसे हुआ, क्या इसके पीछे कोई अफवाह थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने असम में 14 लाख बंगालियों को हिरासत केंद्रों में भेजा। बंगाल में वह सत्ता में आ गई, तो आपका भी यही हाल होगा।

chat bot
आपका साथी