ममता ने जिलों में TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोटा देने के लिए मुझसे फोन पर कहा था: राजीब बनर्जी

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी पर वन सहायकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हाल में भाजपा में शामिल हुए राजीब बनर्जी ने हुगली में एक सार्वजनिक सभा में इसका जवाब दिया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:51 PM (IST)
ममता ने जिलों में TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोटा देने के लिए मुझसे फोन पर कहा था: राजीब बनर्जी
राजीव बनर्जी पर वन सहायकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी पर वन सहायकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हाल में भाजपा में शामिल हुए राजीब बनर्जी ने हुगली में एक सार्वजनिक सभा में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री ने फोन पर मुझसे कहा था कि जिलों में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोटा दूं।" राजीब ने दावा किया कि उन्होंने ममता बनर्जी से कहा था कि बीरभूम के एक नेता अपने लोगों को सहायक के पद पर बैठाना चाहते हैं। उसी दिन अलीपुरद्वार में एक सभा में ममता ने नाम लिए बिना कहा कि वन सहायक की नौकरी में भ्रष्टाचार किया गया है। वह जांच करेंगी।

राजीब ने कहा कि पिछले साल, 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मैंने मुख्यमंत्री एक संदेश भेजा था जिसमें कहा था कि बीरभूम के एक बड़े नेता मुझसे कह रहे थे कि उन्हें वन सहायक के सभी पद दिए जाएं।  आपने मुझे वापस बुलाया और कहा कि मैं सभी जिलों में तृणमूल नेताओं को कोटा दूं। मैंने इतने समय से अपना मुंह नहीं खोला है। आज मुझे आपके शब्दों के संदर्भ में मुंह खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

राजीब ने आगे कहा कि विधायकों की सिफारिशें तृणमूल नेताओं और मंत्रियों से मिली हैं। सिफारिश कालीघाट (मुख्यमंत्री का अावास) से आई थी। मैंने सभी सिफारिशों का ध्यान रखा है। मैंने मुख्यमंत्री को सूचित किया है कि वन सहायक को नवंबर के पहले सप्ताह में नियुक्त किया गया है।  आपको 30 जनवरी तक कोई समस्या नहीं थी।  आपने मुझे टीम से बाहर क्यों नहीं किया? कोई शीर्ष नेता नहीं है जिसको ममता ने फोन नहीं किया। किस नेता को बुलाया गया और वे क्या करना चाहते थे, इसके रिकॉर्ड हैं। अगर मैं बुरा हूं, चोर, भ्रष्ट हूं तो मुख्यमंत्री ने अपनी टीम में इतने दिनों क्यों रखा?

chat bot
आपका साथी