West Bengal: वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू करने पर ममता बनर्जी राजी

West Bengal ममता ने कहा- हमें वन नेशन वन राशन योजना को लागू करने में परेशानी नहीं है। इसे लागू करने की प्रक्रिया जारी है। कुछ आधार कार्ड का सत्यापन बाकी है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि तीन माह में बंगाल में लागू कर दिया जाएगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:42 PM (IST)
West Bengal: वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू करने पर ममता बनर्जी राजी
ममता बनर्जी बोलीं, 'एक देश-एक राशन कार्ड' योजना लागू करने में कोई समस्या नहीं। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की 'एक देश-एक राशन कार्ड' योजना को अब तक लागू नहीं करने को लेकर हाल में सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इसके क्रियान्वयन में उन्हें कोई समस्या नहीं है। राज्य सचिवालय नवान्न में संवादाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए सवाल पर ममता ने कहा- 'हमें वन नेशन, वन राशन (एक देश-एक राशन कार्ड) योजना को लागू करने में कोई परेशानी नहीं है। इसे लागू करने की प्रक्रिया जारी है। कुछ आधार कार्ड का सत्यापन बाकी है। इस पर काम चल रहा है।' मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि उम्मीद है कि तीन महीने में इसे बंगाल में लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ राज्यों ने राजनीतिक कारणों से अब तक इस योजना को लागू नहीं किया है, जिसमें बंगाल भी शामिल है। पिछले सप्ताह सुप्रीम ने इस मामले में बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया था कि बिना किसी बहाने के जल्द से जल्द 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को लागू करें। दरअसल, यह योजना मुख्यत: प्रवासी मजदूरों के लिए है, जिन्हें किसी भी राज्य में आसानी से राशन मिल सकेगा।

उत्तर प्रदेश में पत्रकार की हत्या की ममता ने की निंदा

उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार की हुई कथित हत्या की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कड़ी निंदा की और इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। ममता ने कहा-आज उत्तर प्रदेश में क्या हुआ? एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। 

बंगाल को बांटने की साजिश कर रही है भाजपा : ममता

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य को बांटने की साज़िश कर रही है। ममता ने साथ ही चेतावनी दी कि बंगाल को बांटने की कोशिश की गई तो राज्य के लोग इसका उपयुक्त जवाब देंगे। ममता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- 'कुछ दिनों पहले ही बंगाल में इतनी बड़ी हार के बाद भी भाजपा सबक नहीं सीखी है। बंगाल को बांटना इतना आसान नहीं है। भाजपा नेता उत्तर बंगाल को बंगाल से अलग करने की बात कर रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति लगती है। यह इतना आसान नहीं है। दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल सब एक है। भाजपा को जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार जिले की बिक्री नहीं करने दूंगी। किसी कीमत पर बंगाल को बंटने नहीं दूंगी।' गौरतलब है कि भाजपा नेता लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि बांग्लादेश व नेपाल से उत्तर बंगाल के जिलों में अपराधियों की घुसपैठ हो रही है। साथ ही रोहिंग्या मुसलमानों का भी सुरक्षित गलियारा होने का आरोप लगाया जाता रहा है। वहीं, कुछ भाजपा सांसद व विधायक उत्तर बंगाल को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात भी करते रहे हैं। इसी को लेकर ममता ने निशाना साधते हुए बंगाल को बांटने की भाजपा की साजिश बताया है।

chat bot
आपका साथी