पति-बेटी को छोड़ गृहस्थी बसाने गई महिला के गहने ले भागा प्रेमी

जागरण संवाददाता कोलकाता लेकटाउन थानांतर्गत दक्षिणदाड़ी में पति और छोटी बेटी को छोड़ कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:14 AM (IST)
पति-बेटी को छोड़ गृहस्थी बसाने 
गई महिला के गहने ले भागा प्रेमी
पति-बेटी को छोड़ गृहस्थी बसाने गई महिला के गहने ले भागा प्रेमी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत दक्षिणदाड़ी में पति और छोटी बेटी को छोड़ कर प्रेमी के साथ नई गृहस्थी बसाने का सपना देख उसके पास पहुंची महिला के करीब पांच लाख रुपये के आभूषण और नकदी लेकर प्रेमी फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को बारुईपुर से गिरफ्तार कर लिया।

एक साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2018 के अगस्त में फेसबुक के जरिए युवक से दोस्ती हुई थी। कुछ देर की बात में ही दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद फोन पर प्रतिदिन बातें होने लगी। महिला ने बताया कि युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बन कर दोस्ती की थी। दोनों के बीच शुरू हुई बातचीत दोस्ती से जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई। महिला पहले से विवाहित थी और उसकी छोटी से बेटी भी है। बावजूद इसके युवक के प्रेम जाल में फंसकर उसने दोनों को छोड़ प्रेमी के साथ नई गृहस्थी बसाने की तैयारी कर ली। गत सोमवार को घर में कोई नहीं था। इसका लाभ उठा कर वह करीब पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण और कुछ नकदी लेकर भाग गई। ईएम बाइपास स्थित एक स्थान पर वह प्रेमी से मिली। वहां प्रेमी ने बताया कि उसके (महिला) ससुराल वाले सब जान चुके हैं। वे उसके घर जाकर हंगामा कर रहे हैं। वह घर जाकर सब ठीक-ठीक करके वापस आता है। जाने से पहले युवक ने महिला से कहा कि उसके पास आभूषण की जो थैली है उसे दे दे, क्योंकि अकेले सड़क पर संदेह होने पर छिनताई हो सकती है। महिला उसके झांसे में आ गई और आभूषण से भरा थैला सौंप दिया। युवक आभूषण लेकर चला गया। महिला बाइपास में ही चार घंटे तक खड़ी रही, लेकिन युवक वहां नहीं पहुंचा। उस ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था। उसकी चाल समझने के बाद महिला थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच में उतरी पुलिस ने बारुईपुर इलाके से आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने फर्जी दस्तावेज देकर सिम कार्ड खरीदा था। पुलिस उससे पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी