West Bengal: कोलकाता में 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट बटोरने के लिए स्थानीय लोगों में लगी होड़

West Bengal नोटों से भरी जलती हुई बोरी के पाए जाने से सनसनी फैल गई। बोरी में 10 20 50 और 100 रुपये के नोट भरे हुए थे। इस खबर के फैलते ही नोटों को बटोरने के लिए स्थानीय लोगों में होड़ लग गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:25 PM (IST)
West Bengal: कोलकाता में 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट बटोरने के लिए स्थानीय लोगों में लगी होड़
कोलकाता में 50 और 100 रुपये के नोट बटोरने के लिए स्थानीय लोगों में लगी होड़। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal: दक्षिण कोलकाता के कालीघाट इलाके में रविवार दोपहर नोटों से भरी जलती हुई बोरी के पाए जाने से सनसनी फैल गई। बोरी में 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट भरे हुए थे। इस खबर के फैलते ही नोटों को बटोरने के लिए स्थानीय लोगों में होड़ लग गई, हालांकि जब तक वे नोट बटोरते, तब तक अधिकांश नोट जल चुके थे। खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई बोरी को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भरी दोपहरी में नोटों से भरी बोरी वहां लाकर किसने जलाई, यह जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कालीघाट के मुखर्जी घाट पर स्थानीय लोगों ने एक बोरी जलती हुई देखी।

एक व्यक्ति ने उसे जाकर किसी तरह खोला तो उसमें नोट भरे हुए थे। इसके बाद तेजी से यह खबर चारों तरफ फैल गई। आसपास मौजूद लोगों में नोटों को बटोरने के लिए होड़ लग गई हालांकि ज्यादातर लोगों के हाथ साबुत नोट नहीं लगे। ज्यादातर नोट बुरी तरह जल चुके थे। इस बीच, किसी ने पुलिस को खबर की। कालीघाट थाने की पुलिस तुरंत वहां पहुंची और लोगों को वहां से हटाया। पुलिस ने जूट की उस बोरी को जब्त कर लिया है। पुलिस आसपास के लोगों से इस बाबत पूछताछ कर रही है। इलाके में लगे क्लोज सर्किट टीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि काले धन को जलाने की कोशिश की जा रही थी। बोरी में लाखों के नोट भरे हुए थे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कोलकाता की एक इमारत की छत से नोट गिरने की घटना हुई थी। विधानसभा चुनाव से पहले बोरी में नोट मिलने की हर पहलू की जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में अहम सुराग नहीं मिले हैं।

chat bot
आपका साथी