लिटरेरिया में जुटेंगे देशभर के कवि व कलाकार

नीलांबर संस्था द्वारा लिटरेरिया के तीसरे संस्करण का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक होने जा रहा है। नीलाबर का यह वार्षिकोत्सव है जिसका प्रमुख लक्ष्य देशभर के कवियों आलोचकों नाटककारों एवं कलाकारों को एक मंच पर लाकर साहित्यिक माहौल बनाना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:18 AM (IST)
लिटरेरिया में जुटेंगे देशभर के कवि व कलाकार
लिटरेरिया में जुटेंगे देशभर के कवि व कलाकार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नीलांबर संस्था द्वारा लिटरेरिया के तीसरे संस्करण का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक होने जा रहा है। नीलाबर का यह वार्षिकोत्सव है, जिसका प्रमुख लक्ष्य देशभर के कवियों, आलोचकों, नाटककारों एवं कलाकारों को एक मंच पर लाकर साहित्यिक माहौल बनाना है। आरंभ बिदिशा बनर्जी सांन्याल द्वारा सितार वादन से होगा। इस दिन मिथ, फैंटेसी और यथार्थ विषयों को केंद्र कर आयोजित होने वाले सेमिनार में वक्ता के रूप में सुधीर चंद्र, डॉ शंभुनाथ, विजय कुमार, प्रियंकर पालीवाल, प्रकाश उदय, आशीष त्रिपाठी, अशोक कुमार पाडेय, डॉ विनय कुमार, अच्युतानंद मिश्र और श्रुति कुमुद अपनी बात रखेंगे। इसके बाद लोगों के मनोवैज्ञानिक पृंष्ठभूमि को लेकर अपनी बातें रखेंगे डॉ. स्कंद शुक्ल और डॉ. विनय कुमार। दिन के अंत में विमलचंद्र पांडेय और संदीप मिश्र द्वारा निर्देशित फिल्म 'होली फिश' दिखाई जाएगी। दूसरे दिन की शुरूआत नंदन में अनिर्बाण बसु के बासुरी वादन से होगी । तदुपरात 'कला सत्य, यथार्थ और संसार' विषय पर आयोजित संवाद सत्र में मृत्युंजय कुमार सिंह, भरत प्रसाद, चंदन पाडेय और गीता दूबे हिस्सा लेंगे। इस दिन का मुख्य आकर्षण देशभर से आये हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के कवियों का कविता पाठ होगा, जिसमें ज्ञानेंद्रपति, जय गोस्वामी, विजय कुमार, केशव तिवारी, अनिता भारती, डॉ. विनय कुमार, अशोक कुमार पाडेय, यशोधरा राय चौधुरी, अनिल अनलहातु, अरुण देव, अमिताभ बच्चन, प्रकाश उदय, आशीष त्रिपाठी, भरत प्रसाद, दासू बैद्य, विनोद विट्ठल, शैलजा पाठक, विश्वासी एक्का, अविनाश दास, अच्युतानंद मिश्र, श्रुति कुशवाहा, श्वेता राय, संजय राय, सुघोष मिश्र, अमिताभ रंजन कानू अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। कविता पाठ के बाद 'मिथक की स्त्री और स्त्री का मिथक' विषय पर संवाद सत्र होगा जिसमें राजश्री शुक्ला, गीताश्री, मनीषा कुलश्रेष्ठ व अनिता भारती हिस्सा लेंगी । अंत में नीलाबर द्वारा निर्मित, एवं ऋतेष पाडेय द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 'गोष्ठी' और 'ज़मीन अपनी तो थी' दिखाई जाएगी तथा फिल्म को लेकर अविनाश दास, चंदन पाडेय एवं कैलाश मिश्रा अपनी बात रखेंगे।

तीसरे दिन का आरंभ 'कविता के उपादान फैंटेसी और यथार्थ' विषय पर संवाद के साथ होगा जिसमें ज्ञानेंद्रपति, प्रियंकर पालीवाल, नील कमल और अरुण देव हिस्सा लेंगे। इसके बाद गांधी मिथ, यूटोपिया और यथार्थ विषय पर आयोजित संवाद सत्र में प्रेमपाल शर्मा, पराग मादले, अल्पना नायक और रश्मि भारद्वाज हिस्सा लेंगी। समापन सत्र विद्या मंदिर में आयोजित होंगे, जिसमें गीत-संगीत, नृत्य एवं कविता कोलाज की प्रस्तुति की जाएगी। इस अवसर पर निनाद सम्मान स्कंद शुक्ल को एवं 'रवि दवे सम्मान' उषा गागुली को दिया जाएगा। अंत में असीमा भट्ट द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत नाटक 'द्रौपदी' का मंचन होगा। रविवार को प्रेस क्लब में नीलांबर संस्था द्वारा आयोजित प्रेस काफ्रेंस में ये जानकारियां दी गई। मौके पर संस्था के अध्यक्ष यतीश कुमार, सचिव ऋतेष पाडेय एवं उपसचिव द्वय आनंद गुप्ता व स्मिता गोयल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी