Corona in Bengal: कोरोना के चलते कोलकाता की साइंस सिटी 15 मई तक बंद

Corona in Bengal कोरोना के कारण पिछले साल 16 मार्च को साइंस सिटी को बंद किया गया था और इसे 10 नवंबर का फिर से खोला गया था। दूसरी ओर बिरला इंडस्ट्रीयल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम भी 15 मई तक बंद रहेगा।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:07 PM (IST)
Corona in Bengal: कोरोना के चलते कोलकाता की साइंस सिटी 15 मई तक बंद
कोलकाता की साइंस सिटी 15 मई तक बंद

कोलकाता, राज्य ब्यूरो।  कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोलकाता स्थित साइंस सिटी शुक्रवार से लेकर 15 मई तक दर्शकों के लिए बंद रहेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा- देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए साइंट सिटी, कोलकाता 15 मई 2021 तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगी। इससे पहले कोरोना के कारण पिछले साल 16 मार्च को साइंस सिटी को बंद किया गया था और इसे 10 नवंबर को फिर से खोला गया था।

दूसरी ओर, बिरला इंडस्ट्रीयल एंड टेक्नोलॉजिक म्यूजियम भी 15 मई तक बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना का संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए जो अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।  इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,36,885 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या राज्य में अब 10,480 हो गई है। इनमे कोलकाता में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए। इसके साथ ही अब राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है। विभाग ने कहा कि जिन 22 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 10 को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं।

chat bot
आपका साथी