कोलकाता नगर निगम: कांग्रेस ने जारी की तीसरे चरण के उम्‍मीदवारों की सूची, पांच के नाम बदले गए

Kolkata Municipal Corporation Electionकांग्रेस ने कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर तीसरे चरण के उम्‍मीदवारों की सूचना जारी की है। इसमें 32 उम्‍मीदवारों के नाम थे जिनमें से पांच के नाम बदल दिए गए हैं। तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने 27 लोगों के नामों की घोषणा की है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:44 AM (IST)
कोलकाता नगर निगम: कांग्रेस ने जारी की तीसरे चरण के उम्‍मीदवारों की सूची, पांच के नाम बदले गए
कांग्रेस ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों में बदले 5 उम्मीदवारों के नाम

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की। गत सोमवार को ये सूची जारी की गयी थी जिसमें 32 लोगों के नाम थे। हालांकि इन 32 में से 5 के नाम बदले गये हैं यानी तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने 27 लोगों के नामों की घोषणा की। पहले चरण में 66, दूसरे में 29 और तीसरे चरण में 27 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये यानी अब तक कुल 122 वार्डों में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं वार्ड नं. 1, 15, 35, 92 और 95 में उम्मीदवारों को बदला गया है। वार्ड नं. 73 में देवप्रसाद मुखर्जी की जगह पर प्रबीर पाल, 81 में सुप्रिया दास, 70 में दिलीप राय की जगह पर देबोशुभ्रा मजूमदार, 78 में गुंजा मल्लिक और 79 में अकीब गुल्जार के नाम घोषित किये गये। कांग्रेस ने अभी तक 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं, वहीं दूसरी ओर, वाममोर्चा ने 17 सीटें छोड़ी हैं।

कांग्रेस में भी टिकट को लेकर असंतोष

दूसरी पार्टियों की तरह प्रदेश कांग्रेस में भी टिकट को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस की सचिव नगमा यास्मिन ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए रोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बैनर और पोस्टर भी जलाये। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। इसी तरह वार्ड नं. 39 के कांग्रेस उम्मीदवार अली हुसैन को लेकर भी असंतोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी