नंदन में छायी रौनक, फिल्म देखने को उमड़ रही है भीड़

जागरण संवाददाता कोलकाता कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 25वें संस्करण में सिने प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:43 AM (IST)
नंदन में छायी रौनक, फिल्म देखने को उमड़ रही है भीड़
नंदन में छायी रौनक, फिल्म देखने को उमड़ रही है भीड़

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 25वें संस्करण में सिने प्रेमियों की भीड़ देखते बन रही है। गत शुक्रवार से शुरू हुआ यह महोत्सव आगामी 15 नवंबर तक चलेगा। लेकिन नंदन में जिस तरह से कोलकातावासियों की भीड़ फिल्म देखने को उमड़ रही है उसे देख आयोजक खासा प्रसन्न है। हालांकि, पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बनी फिल्म को महोत्सव दिखाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं निर्देशक अनिक दत्ता की टिप्पणियों ने आग में घी डालने का काम किया था और जिसके कारण महोत्सव के आयोजकों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन अबकी गनीमत इस बात की है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और हर दिन देश-दुनिया में बनी नायाब फिल्मों को देखने यहां सिने प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष व निर्देशक राज चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता व राज्य के लोग इस महोत्सव में फिल्म देखने को शरीक हो रहे हैं। उसे देख मैं बहुत प्रसन्न हूं। यहां तक की लोगों ने चक्रवाती तूफान बुलबुल की भी परवाह नहीं की। आगे उन्होंने कहा कि नंदन में फिल्म देखने को आने वाले लोगों को विशेष तौर पर सेल्फी जोन और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज के स्टॉल सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। जहां कई निर्देशकों की सिनेमैटोग्राफी से लेकर उन पर लिखी पुस्तकें रखी गई है। हालांकि, संख्यात्मक दृष्टि से ऋ त्विक घटक और मृणाल सेन पर लिखी पुस्तकों की अधिक मांग है।

chat bot
आपका साथी