Durga Puja 2021: न्यूटाउन में मां दुर्गा के आगमन के साथ ही अंग दान के प्रति फैलायी जाएगी जागरूकता

इस बार सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन ही किये जाएंगे। इस बार बजट तो 15 से 20 फीसद तक ज्यादा है लेकिन कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसद कम बजट ही है। जहां तक भाेग की बात है तो भोग पार्सल में सभी घरों में भिजवाया जाएगा।’

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 09:03 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 09:03 AM (IST)
Durga Puja 2021: न्यूटाउन में मां दुर्गा के आगमन के साथ ही अंग दान के प्रति फैलायी जाएगी जागरूकता
मां दुर्गा के आगमन के साथ ही अंग दान के प्रति फैलायी जाएगी जागरूकता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। इस बार न्यूटाउन में मां दुर्गा के आगमन के साथ ही अंग दान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम न्यूटाउन सिटीजन्स वेलफेयर फ्रेटरनिटी की ओर से किया जाएगा। इसके ​लिए विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। बलाका, बीडी, बीबी आदि ब्लॉक में ये कैम्प लगाये जाएंगे जहां 50 से अधिक वोलंटियर रहेंगे। वहीं अष्टमी और सिंदूर खेला को लेकर फ्रेटरनिटी के सचिव समीर गुप्ता ने कहा, ‘पिछली बार सिंदूर खेला नहीं हुआ था, महाअष्टमी पर अंजलि भी ऑनलाइन हुई थी, लेकिन इस बार अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।’

साउथ सिटी में भी अभी तय नहीं हुआ कुछ

साउथ सिटी अपार्टमेंट्स ओनर्स एसोसिएशन के सचिव मनोज गुप्ता ने बताया, ‘हमने इस बार भी दो तरफ से खुले पण्डाल बनाये हैं। पंडाल के अंदर 10 वोलंटियर रहेंगे और बाकी के लोगों को बाहर से ही दर्शन करना होगा। महाअष्टमी और सिंदूर खेला पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। हालांकि इस बार सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन ही किये जाएंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार बजट तो 15 से 20 फीसद तक ज्यादा है, लेकिन कोविड से पहले की तुलना में 50 फीसद कम बजट ही है। जहां तक भाेग की बात है तो भोग पार्सल में सभी घरों में भिजवाया जाएगा।’

महालया अमावस्या (सर्व पितृ अमावस्या) के साथ कोलकाता की दुर्गा पूजा शुरू हो गई। मान्यता है कि महालया के साथ जहां श्राद्ध पक्ष खत्म होते हैं। इसी दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर आगमन कर अगले 10 दिनों के लिए वास करती हैं। 10 दिनों के दौरान पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार इस साल भी दुर्गा पूजा होगी। कोलकाता पुलिस इस बाबत तत्पर है और विभिन्न पूजा पंडालों का परिभ्रमण कर नियमों की जांच कर रही है। 

chat bot
आपका साथी