कोलकाता में सुलझी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी, पुलिस के हत्थे चढ़ी नौकरानी

कोलकाता के गरियाहाट इलाके में कारोबारी सुबीर चाकी (61) और उनके ड्राइवर विमल मंडल (72) की हाल में हुई हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में सुबीर चाकी की नौकरानी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मिट्ठू हलदर है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:17 PM (IST)
कोलकाता में सुलझी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी, पुलिस के हत्थे चढ़ी नौकरानी
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता के गरियाहाट इलाके में कारोबारी सुबीर चाकी (61) और उनके ड्राइवर विमल मंडल (72) की हाल में हुई हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में सुबीर चाकी की नौकरानी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मिट्ठू हलदर है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मिट्ठू ने पूछताछ में स्वीकार कर लिया है कि उसके बेटे और अन्य ने ही मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा ने भी मीडिया से कहा, हमारे जासूसी विभाग ने मामले को सुलझा लिया है।

एक को गिरफ्तार किया गया है और कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। वहीं, मुरलीधर शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को कोलकाता से करीब 45 किलोमीटर दूर डायमंड हार्बर से मिठू हलदर को गिरफ्तार करने के बाद मामले का पदार्फाश करने में कामयाबी हासिल की। हलदर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है। रातभर पूछताछ के बाद उसने स्वीकार कर लिया कि बेटे और अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक, हलदर ने पूछताछ में कबूल किया कि हत्या में उसका बड़ा बेटा विक्की और कुछ अन्य लोग शामिल थे। वहीं, जासूसी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह लाभ के लिए हत्या का मामला है। न्यूटाउन निवासी चाकी लंबे समय से अपना गरियाहाट स्थित घर बेचने की कोशिश कर रहे थे। गरियाहाट हाउस सौदे को निपटाने के लिए संभावित खरीदार के रूप में विक्की ने उन्हें फोन किया और अपने पास आने के लिए कहा।उन्होंने कहा, रविवार शाम जब चाकी और उनका ड्राइवर गरियाहाट आए, तो विक्की ने कुछ अन्य लोगों के साथ चाकी को 1.5 करोड़ रुपये देने के लिए कहा। मंडल की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि वह अपराधियों को पहचान गया था। वे लोग फिर बालीगंज स्टेशन गए, जो चाकी के घर से पैदल 10 मिनट की दूरी पर है और वहां से ट्रेन पकड़ ली।

किराए के घर के मालिक ने दी थी सुराग

पुलिस को इस मामले में सबसे पहले तब सुराग लगा, जब डायमंड हार्बर में हलदर के किराए के घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने उसे खून से सने कपड़े धोते हुए देखा है। मालिक ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसके बेटे का दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान झगड़ा हुआ था और इसलिए उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे। हालांकि पुलिस को पता चला कि उस दिन डायमंड हार्बर में कोई झगड़ा या लड़ाई नहीं हुई थी। पुलिस ने फिर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान वह टूट गई और पुलिस को सारी बात बताई।

विक्की और उसके साथियों की हो रही तलाश

अधिकारी ने कहा, हम विक्की और उसके साथियों की तलाश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही मिल जाएंगे। एक बार जब हम उन्हें हिरासत में ले लेंगे, तो हम हत्या के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे।हत्या का पता तब चला जब गरियाहाट थाने के अधिकारी चाकी के रिश्तेदारों के फोन का जवाब देते हुए उसके घर गए और चाकी और उसके चालक को घर के अंदर मृत पाया।

अधिकारी ने कहा, उनके एक रिश्तेदार के अनुसार, चाकी अपना घर बेचने की कोशिश कर रहे थे और इसलिए वह एक खरीदार को घर दिखाने के लिए गरियाहाट गए। जब वह देर रात तक नहीं लौटे, तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन चाकी और मंडल, दोनों के फोन बंद थे। तब हताश परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।

chat bot
आपका साथी