सड़क हादसे में कोलकाता केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु

कोलकाता के बालीगंज के वार्ड 80 की समन्वयक बिस्वास (43) को अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाजपा सूत्रों ने कहा कि गौरव और उनकी बेटी को इलाज के लिए कोलकाता लाया गया है। इधर तिष्ठा बिस्वास की मृत्यु पर भाजपा नेताओं ने गहरा शोक जताया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:26 AM (IST)
सड़क हादसे में कोलकाता केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु
सड़क हादसे में कोलकाता केएमसी की भाजपा कोआर्डिनेटर की मृत्यु

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन (केएमसी) में भारतीय जनता पार्टी की समन्वयक (कोआर्डिनेटर) तिष्ठा बिस्वास की बुधवार शाम एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई जबकि उनके पति और बेटी घायल हो गए। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में छुट्टियां मनाकर एसयूवी से लौट रहीं बिस्वास के परिवार के वाहन को एक टैंकर ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना निमटूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर तब हुई जब उनकी एसयूवी सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे रूकी। बिस्वास के पति गौरव बिस्वास ने स्थानीय अस्पताल में पत्रकारों से कहा, तिष्ठा एसयूवी की पिछली सीट पर बीच में बैठी थीं। अचानक कहीं से आए तेल के टैंकर ने हमारी कार को टक्कर मारी और सबसे ज्यादा चोट तिष्ठा को आई। मुझे और मेरी बेटी को भी चोट आई है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज के वार्ड 80 की समन्वयक बिस्वास (43) को अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिवार दो दिनों के लिए छुट्टियां मनाने दीघा गया था। भाजपा सूत्रों ने कहा कि गौरव और उनकी बेटी को इलाज के लिए कोलकाता लाया गया है। इधर, तिष्ठा बिस्वास की मृत्यु पर भाजपा नेताओं ने गहरा शोक जताया है। 

chat bot
आपका साथी