महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार, दुर्गोत्सव के रंग में रंगे लोगों ने पुष्पांजलि से दिन की शुरुआत की

Puja pandals on Maha Ashtami महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार उमड़ पडा़। दुर्गोत्सव के रंग में रंगे लोगों ने पुष्पांजलि से दिन की शुरुआत की। देवी दुर्गा को पुष्पांजलि देने के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थीं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:26 PM (IST)
महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार, दुर्गोत्सव के रंग में रंगे लोगों ने पुष्पांजलि से दिन की शुरुआत की
दुर्गोत्सव के रंग में रंगे लोगों ने पुष्पांजलि से दिन की शुरुआत की।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार उमड़ पडा़। दुर्गोत्सव के रंग में रंगे लोगों ने पुष्पांजलि से दिन की शुरुआत की। देवी दुर्गा को पुष्पांजलि देने के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थीं। पुष्पांजलि के बाद बहुत से लोग सज-धजकर परिवार व मित्रों के साथ घूमने निकल पड़े थे। कोलकाता के संतोष मित्र स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, अहिरीटोला सार्वजनीन, कुम्हारटोली सार्वजनीन, त्रिधारा सम्मिलनी, कालेज स्क्वायर व श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में महासप्तमी की तुलना में कहीं ज्यादा भीड़ देखी गई, जिससे कोविड-19 नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं।

बहुतों ने मास्क नहीं पहना था और उनके बीच परस्पर शारीरिक दूरी का भी अभाव था। बंगाल सरकार ने हाल में परामर्श जारी किया था और लोगों से कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया था। पिछले कुछ दिनों के दौरान कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन कर चुकीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से मास्क लगाने की अपील की थी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस साल पूजा पंडालों में ‘अंजलि’, ‘आरती’ और ‘सिंदूर खेला’ की अनुमति दी है लेकिन इस छूट की शर्त यह है कि निर्धारित संख्या से अधिक लोग न हो, उन्हें टीके की दोनों खुराक लग गई हो, और उन्होंने मास्क पहन रखा हो।

chat bot
आपका साथी