Coronavirus Effect: कोरोना के कारण कोलकाता में इस बार फीका रहा जन्माष्टमी का त्यौहार

कोरोना वायरस महामारी के कारण बंगाल में इस साल भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार फीका रहा। मंगलवार को कोलकाता के अधिकतर मंदिरों में गिने चुने पुजारियों ने ही अनुष्ठान का आयोजन किया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:00 PM (IST)
Coronavirus Effect: कोरोना के कारण कोलकाता में इस बार फीका रहा जन्माष्टमी का त्यौहार
Coronavirus Effect: कोरोना के कारण कोलकाता में इस बार फीका रहा जन्माष्टमी का त्यौहार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना वायरस महामारी के कारण बंगाल में इस साल भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार फीका रहा। मंगलवार को कोलकाता के अधिकतर मंदिरों में गिने चुने पुजारियों ने ही अनुष्ठान का आयोजन किया। वहीं, इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

उन्हेांने बताया कि श्रद्धालु हालांकि सेवा समारोह को आनलाइन देंखेंगे। कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भी कुछ ही पुजारियों ने सुबह में पूजा प्रार्थना की। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल भगवान कृष्ण की मिट्टी की मूर्ति और साज सज्जा का कारोबार प्रभावित रहा। 

मिट्टी की मूर्तियों के कारोबारी नवीन पॉल ने बताया, 'मैने भगवान कृष्ण की करीब 40 छोटी- छोटी मूर्तियां बनायी हैं और अब तक केवल दस को ही बेच सका हूं।मुझे नहीं पता कि बाकी मूर्तियों का मैं क्या करूंगा।'इधर, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड ने लोगों को ट्विटर के जरिए जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लोकतंत्र, मानव अधिकारों और कानून के शासन की भावना को बनाए रखने के लिए कहा। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जन्माष्टमी के मौके पर लोगों को बधाई दी हैं।

chat bot
आपका साथी