इस्लामपुर कांड : डीआई को किया गया निलंबित

उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में छात्रों व पुलिस में संघर्ष की घटना को लेकर वहां के जिला निरीक्षक (डीआई) को निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 03:03 AM (IST)
इस्लामपुर कांड : डीआई को किया गया निलंबित
इस्लामपुर कांड : डीआई को किया गया निलंबित

(शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा-घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।)

.........

जागरण संवाददाता, कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में छात्रों व पुलिस में संघर्ष की घटना को लेकर वहां के जिला निरीक्षक (डीआई) को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डीआई ने इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग को अंधेरे में रखा तथा उचित समय पर सही निर्णय नहीं लिया। इस घटना में शामिल दोषियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को टाला जा सकता था लेकिन डीआई ने जिला प्रशासन और शैक्षणिक संस्थान को सूचित किए बिना ही फैसला लिया इसलिए उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया है। पार्थ ने कहा कि इस घटना के पीछे आरएसएस वाली विचारधारा के लोगों का ही हाथ है। बाहर से आए आरएसएस के लोग राज्य में अशांति फैलाना चाहते हैं लेकिन मौत की राजनीति करने वाले लोग, चाहे वे आरएसएस के हो या भाजपा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध किया जाएगा। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने आगे कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को इस्लामपुर में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई थी तथा कई जख्मी हो गए थे।

chat bot
आपका साथी