गिरफ्तार किए चीनी नागरिक से पूछताछ में खुलासा, बांग्लादेश व नेपाल के रास्ते अब अवैध घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक

गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद भारत सरकार द्वारा चीनी नागरिकों के लिए वीजा जारी करने के नियमों में सख्ती के बाद से अब वहां के लोग नेपाल व बांग्लादेश का वीजा लेकर अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:52 PM (IST)
गिरफ्तार किए चीनी नागरिक से पूछताछ में खुलासा, बांग्लादेश व नेपाल के रास्ते अब अवैध घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक
बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध चीनी नागरिक से पूछताछ में हुआ खुलासा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के मालदा जिले से हाल में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते गिरफ्तार किए गए संदिग्ध चीनी नागरिक हान जुनवेई (36) से पूछताछ में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हान ने जांचकर्ताओं को बताया है कि गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा चीनी नागरिकों के लिए वीजा जारी करने के नियमों में सख्ती के बाद से अब वहां के लोग नेपाल व बांग्लादेश का वीजा लेकर वहां के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। चीनी नागरिकों को भारत के पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश का वीजा आसानी से मिल जाता है। वहां दाखिल होकर फिर चीनी नागरिक भारत में घुसपैठ कर रहे हैं।

यह भी पता चला है कि हान इससे पहले भी इसी तरह अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आ चुका है। इस मामले की जांच कर रहे बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस खुलासे के बाद अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह से कौन-कौन चीनी नागरिक भारत में दाखिल हुए हैं।एसटीएफ को अब आशंका है कि हान की तरह ही बिजनेस के नाम पर चीनी नागरिक यहां दाखिल होकर भारत के खिलाफ जासूसी का काम कर रहे हैं और उनके द्वारा गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा कर चीन को मुहैया कराया जा रहा है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि चीनी नागरिक अपनी पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नेपाल या बांग्लादेश से पासपोर्ट भी बनवा ले रहे हैं।

वहां का निवासी बन कर फिर दलालों की मदद से सीमा पार कर भारत में दाखिल हो रहे हैं। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, हान को भी जब भारतीय वीजा नहीं मिला था तो उसने नेपाल व बांग्लादेश का वीजा बनवाया था। 10 जून को जब बीएसएफ ने उसे बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ करते गिरफ्तार किया था तो उसके पास से चीनी पासपोर्ट समेत नेपाल व बांग्लादेश का वीजा बरामद किया गया था।‌ एसटीएफ हान से पूछताछ कर इस संबंध में और भी जानकारी जुटा रही है। ‌

chat bot
आपका साथी