'कर्म साथी योजना' के जरिए एक लाख युवाओं को सॉफ्ट लोन व सब्सिडी देगी बंगाल सरकार : ममता

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने कर्म साथी योजना शुरू की है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:56 PM (IST)
'कर्म साथी योजना' के जरिए एक लाख युवाओं को सॉफ्ट लोन व सब्सिडी देगी बंगाल सरकार : ममता
'कर्म साथी योजना' के जरिए एक लाख युवाओं को सॉफ्ट लोन व सब्सिडी देगी बंगाल सरकार : ममता

:राज्य ब्यूरो, कोलकाता।  अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने 'कर्म साथी योजना' शुरू की है जिसके तहत एक लाख बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सॉफ्ट लोन और सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ममता ने ट्वीट किया, 'आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है।बंगाल सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बंगाल सरकार द्वारा एक नई योजना 'कर्म साथी प्रकल्प' शुरू की गई है। इसके तहत एक लाख बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सॉफ्ट लोन और सब्सिडी प्रदान की जाएगी।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल में बेरोजगारी की दर कम हुई है। उन्होंने लिखा, 'जब भारत में बेरोजगारी दर 24% के सर्वकालिक उच्च स्तर पर है, तो बंगाल में बेरोजगारी दर 40% कम हो गई। बंगाल के युवाओं ने अतीत में कई बार देश का नेतृत्व किया और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रहेगा।' ममता ने आगे कहा, 'हमें अपने युवाओं पर गर्व है। वे भविष्य हैं। नई पीढ़ी हमारे देश को आगे ले जाएगी। युवा प्रतिभाशाली, कुशल व मेहनती हैं। उनके आज के सपने कल की सच्चाई बन जाएंगे।'

बताते चलें कि बंगाल सरकार ने इस बार के राज्य बजट में कर्म साथी प्रकल्प की घोषणा की थी। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण प्रदान करेंगी। ऐसे बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी