वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार करने के आरोप में बेटे को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश

वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार करने के आरोप में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके छोटे बेटे को अदालत में हाजिर करने का निर्देश दिया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:08 AM (IST)
वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार करने के आरोप में बेटे को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश
वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार करने के आरोप में बेटे को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश
कोलकाता, जागरण संवाददाता। वृद्ध माता-पिता पर अत्याचार करने के आरोप में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके छोटे बेटे को अदालत में हाजिर करने का निर्देश दिया है।

न्यायाधीश ने डानकुनी थाना के प्रभारी को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरोपित को 19 सितंबर के भीतर अदालत में पेश किया जाए।

सुब्रत साहा पत्‍नी के साथ डानकुनी में अपने छोटे बेटे पलाश और बहू पायल के साथ रह रहे थे।  उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और बहू उन पर अत्याचार कर रहे थे।

इससे वे दमदम में अपनी बेटी के घर जाने को बाध्य हुए। बाद में डानकुनी थाना की पुलिस के हस्तक्षेप से उन्हें उनके छोटे बेटे के घर पहुंचाया गया, लेकिन उसके बाद भी उन पर बेटे और बहू का अत्याचार नहीं थमा।

अंतत: कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को आरोपित को कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी