Indo Bangladesh border: बीएसएफ ने अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते छह और बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़ेे

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग स्थानों से भारत-बांग्लादेश अंतररराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करते तीन महिलाओं सहित छह और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:15 PM (IST)
Indo Bangladesh border: बीएसएफ ने अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते छह और बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़ेे
अवैध रूप से सीमा पार करते गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक। स्त्रोत :: बीएसएफ

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग स्थानों से भारत-बांग्लादेश अंतररराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करते तीन महिलाओं सहित छह और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को उत्तर 24 परगना में बीएसएफ की सीमा चौकी हाकिमपुर तथा सीमा चौकी गरजला, 112वीं बटालियन के इलाके से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में सीमा प्रहरियों ने सोमवार को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, इनमें हाकिमपुर सीमा चौकी इलाके से गिरफ्तार दो युवतियां सरमीन अख्तर (25) व फ़रजना अख्तर (21) बांग्लादेश के ढाका जिले की रहने वाली है और दोनों सगी बहन हैं। पूछताछ में सरमीन अख्तर ने बताया कि उसकी बड़ी बहन नूरजहां ने भारतीय युवक राज शेख से शादी की है तथा बिहार में रहती है।

आगे उसने बताया कि वे दोनों बहन अवैध तरीके से सीमा पार करके कोलकाता जाना चाहती थी, जहां सिलाई का कार्य करती।इसके लिए उन्होंने सुमन नाम की एक बांग्लादेशी महिला (दलाल) से संपर्क किया तथा उसकी मदद गैर कानूनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की योजना बनाई। सीमा पार कराने के लिए दलाल ने उनसे 20,000 रुपये लिए थे। वही, दूसरी घटना में गरजला सीमा चौकी इलाके से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें पति- पत्नी के अलावा उनके 11 व तीन वर्ष के दो बच्चे हैं।

दंपती का नाम रफ़िकुल इस्लाम (32) व सलीना बेगम (32) है।ये परिवार बांग्लादेश के यशोर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में रफ़िकुल इस्लाम ने बीएसएफ को बताया कि 15 साल पहले वह काम की तलाश में अवैध तरीके से सीमा पार करके भारत आया था तथा मुंबई चला गया। वहां पर मजदूरी का कार्य करने लगा। इस बीच वह कई बार अवैध तरीके से सीमा पार करके बांग्लादेश गया तथा वापस मुंबई आया।

सीमा पार कराने के लिए दलाल ने लिए थे 40,000 रुपये

आखिरी बार दो साल पहले वर्ष 2019 में अपने परिवार के साथ बांग्लादेश आया था और आज वह वापस मुंबई जाने के लिए बाबू नाम के एक बांग्लादेशी दलाल की सहायता से गैर कानूनी तरीके से सीमा पार करने की योजना बनाई। इसके लिए बाबू दलाल ने उनसे 40,000 रुपये लिए थे। लेकिन जैसे ही सीमा पार करने की कोशिश की सतर्क जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस थाना को सौप दिया गया है।

घुसपैठियों का सीमा आर- पार करना मुश्किल

इधर, बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी व प्रवक्ता सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया की भारत- बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही हैं। जिसके चलते घुसपैठियों और दलालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जिनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। जिनके आधार पर देश के अंदरूनी इलाकों में गैर कानूनी तरीके से आकर रहने वाले लोगों और दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने में मदद मिल रहीं है।

chat bot
आपका साथी