भारतीय नौसेना के युद्धपोत आइएनएस कोलकाता विदेशों से चिकित्सा ऑक्सीजन लाने के लिए कुवैत पहुंचा

भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है क्योंकि कोरोना मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की किल्लत। भारतीय नौसेना के युद्धक पोत शुरू में बहरीन सिंगापुर और थाईलैंड से ऑक्सीजन लेकर आ रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:27 PM (IST)
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आइएनएस कोलकाता विदेशों से चिकित्सा ऑक्सीजन लाने के लिए कुवैत पहुंचा
युद्धपोत ने दोहा से चिकित्सा सामग्री उठाया और कुवैत से लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारत पहुंचेगा।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भारतीय नौसेना ने विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है क्योंकि कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धक पोत शुरू में बहरीन, सिंगापुर और थाईलैंड से ऑक्सीजन लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें एक पोत आईएनएस कोलकाता कुवैत के बंदरगाह पर मंगलवार को पहुंच गया। कुवैत से लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर वह भारत के लिए रवाना होगा। कुवैत से पहले युद्धपोत ने दोहा से  चिकित्सा सामग्री उठाया और उसके बाद कुवैत से लिक्विड ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारत पहुंचेगा। दोहा में इस युद्धपोत ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 43 ऑक्सीजन कंटेनर उठाया।

chat bot
आपका साथी