Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला 'टायर पार्क', बेकार टायरों से बनीं कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी

Tyre Park पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजनवीर कपूर के मुताबिक किसी भी रद्दी सामान को कचरा नहीं कहा जा सकता है। इसका दोबारा इस्तेमाल हो सकता है और इसे कला का रूप दिया जा सकता है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:50 PM (IST)
Tyre Park: पश्चिम बंगाल में बनेगा देश का पहला 'टायर पार्क', बेकार टायरों से बनीं कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी
पश्चिम बंगाल में देश का पहला टायर पार्क बनेगा।

कोलकाता, प्रेट्र। पश्चिम बंगाल में जल्द ही देश का पहला 'टायर पार्क' बनेगा। इस पार्क में बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनीं कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह का पार्क देश में कहीं भी नहीं है। इस अवधारण के पीछे का मुख्य विचार यह है कि कचरे को कैसे कला में तब्दील किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजनवीर कपूर के मुताबिक, किसी भी रद्दी सामान को कचरा नहीं कहा जा सकता है। इसका दोबारा इस्तेमाल हो सकता है और इसे कला का रूप दिया जा सकता है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा। कई बस डिपो मे इस्तेमाल से हटाए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया और इसे डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन्हें रंग-बिरंगे आकार में बदला है।

उन्होंने बताया कि यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा। यहां एक छोटा कैफे भी होगा, जहां लोग बैठकर आराम कर सकते हैं और टायर से बनी कलाकृतियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं।  जल्द ही इसके शुभरांभ की तारीख की घोषणा होगी।

गौरतलब है कि राज्य के परिवहन विभाग की ओर से इस बार भी लोगों की सहूलियत के लिए फेरी परिसेवा दुर्गा पूजा में उपलब्ध रही। इसके लिए वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (डब्ल्यूबीटीसी) की ओर से विशेष पहल की गई। डब्ल्यूबीटीसी के अलावा नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले फेरी को भी विभिन्न रूटों पर चलाया गया। दुर्गा पूजा के साथ ही साथ विसर्जन यानी कि विजयदशमी के लिए डब्ल्यूबीटीसी ने विशेष तैयारी की थी। इस दिन मिलेनियम पार्क से एक डबल डेक फेरी दर्शनार्थियों के लिए चलाई गई। कोलकाता, हावड़ा के विभिन्न लंच घाटों पर यह सुविधा मिली। बंगाल की दुर्गापूजा का रंग कोरोना महामारी के कारण इस बार फीका दिख रहा है। इस बीच, बंगाल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 3979 नए मामले सामने आए जबकि 59 लोगों की मौत हुई है। 

chat bot
आपका साथी