International Border : भारत-बांग्लादेश सीमा पर और बढ़ेगी निगरानी, संयुक्त गश्त तेज करने पर सहमति

महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन के दूसरे दिन दिन-रात संयुक्त गश्त बढ़ाने पर सहमति। सीमा सुरक्षा और आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा। बांग्लादेश के गृह व विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं। सीमा समन्वय सम्मेलन के दौरान बीएसएफ व बीजीबी के अधिकारी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:39 PM (IST)
International Border : भारत-बांग्लादेश सीमा पर और बढ़ेगी निगरानी, संयुक्त गश्त तेज करने पर सहमति
सम्मेलन का उद्देश्य सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों को हल करना।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ व बीजीबी के बीच कोलकाता में चल रहे महानिरीक्षक (आइजी) स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन के दूसरे दिन भी बुधवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों के सीमा प्रहरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी और बढ़ाने एवं संयुक्त गश्त तेज करने करने की प्रतिबद्धता जताई।

अपराध रोकने के लिए दिन-रात संयुक्त गश्त बढ़ाने पर सहमति

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बैठक में सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए दिन-रात में संयुक्त गश्त बढ़ाने, खुफिया जानकारी साझा करने और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने आदि पर दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के बीच सहमति बनी।

सीमा सुरक्षा और आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अधिकारी ने बताया कि चार दिवसीय इस सम्मेलन में आगे भी दोनों पक्ष सीमा सुरक्षा और आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 26 नवंबर को सम्मेलन के आखिरी दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारी बैठक के दौरान जिन मसलों पर सहमति बनी है, उससे संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।

बांग्लादेश के गृह व विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं

इस सम्मेलन में 10 सदस्यीय बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल ओमार सदी, रीजन कमांडर, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, जशोर कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के गृह व विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं।

सम्मेलन का उद्देश्य सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों को हल करना

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, कोलकाता के आइजी अनुराग गर्ग कर रहे हैं। बता दें कि हर छह माह में दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के बीच होने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य सीमा प्रभुत्व में सुधार करना और दोनों के आपसी हित में सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों को हल करना है।

बीएसएफ व बीजीबी प्रतिनिधिमंडल में ये अधिकारी हैं शामिल

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल में आइजी अनुराग गर्ग के अलावा रवि गांधी, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, गुवाहाटी फ्रंटियर, जितेंद्र कुमार रूदौला, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, गुवाहाटी फ्रंटियर, सुरजीत सिंह गुलेरिया, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, संजय पंत, डीआइजी, नोडल अधिकारी, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, केके मजूमदार, कमांडेंट, स्टाफ आफिसर, रवि रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, स्टाफ अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, तनुश्री पारीक, सहायक कमांडेंट, मुख्यालय डीजी, बीएसएफ और एनसीबी के प्रतिनिधि शामिल हैं। 

बीजीबी प्रतिनिधिमंडल

वहीं, बीजीबी प्रतिनिधिमंडल में ब्रिगेडियर जनरल ओमार सदी के अलावा ब्रिगेडियर जनरल एबीएम नौरोज, बीएसपी, पीएससी अतिरिक्त महानिदेशक, रीजन कमांडर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर, मोहिउद्दीन मोहम्मद जाबेद, एसयूपी, पीएससी, जी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर, कुश्तिया, एमडी गोलाम कबीर, पीएससी, निदेशक, नोडल आफिसर, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, जशोर, मोहम्मद महबूबुर रहमान खान, पीएससी, निदेशक, नोडल आफिसर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर, मोहम्मद मामून-अर-रशीद, जी, अतिरिक्त निदेशक, स्टाफ आफिसर, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, जशोर, मोहम्मद नईम रजवी, अतिरिक्त निदेशक, स्टाफ़ आफिसर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर, एसएम टोपशिर अहमद, सहायक निदेशक, स्टाफ़ आफिसर, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र, जशोर समेत बांग्लादेश के विदेश व गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी