बंगाल में विस चुनाव के बीच फिर कोरोना के रिकॉर्ड 9819 नए मामले आए, 46 लोगों की मौत

राज्य में मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 9819 नए मामले सामने आए जबकि 46 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक मौतें भी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:18 PM (IST)
बंगाल में विस चुनाव के बीच फिर कोरोना के रिकॉर्ड 9819 नए मामले आए, 46 लोगों की मौत
राज्य में 2,17,028 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। अबतक 92,07,183 वैक्सीन दी जा चुकी है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि होती जा रही है। राज्य में मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 9819 नए मामले सामने आए जबकि 46 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही इस साल एक दिन में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें भी है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी है। बता दें कि एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 8426 नए मामले आए थे एवं 38 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 6.78 लाख से अधिक हो गए हैं। वहीं, संक्रमण से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,652 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 4,805 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक 6.09 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, उपचाराधीन मामले 58 हजार से अधिक होने के कारण संक्रमण से ठीक होने की दर गिर कर 89.82 फीसद हो गई है।

विभाग ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 58,386 उपचाराधीन मामले हैं, जो काफी बड़ा आंकड़ा है। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 50,044 सैंपल टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल जांच की संख्या 99 लाख से अधिक हो गई है। दूसरी ओर, मंगलवार को राज्य में 2,17,028 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब तक राज्य में कुल 92,07,183 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी