Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 117 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 18,431 नए मामले भी आए

24 घंटे में कोविड-19 से रिकॉर्ड 117 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मृतकों की कुल संख्या बढकर 11964 हो गई है। एक दिन के यह सर्वाधिक मौत के आंकड़े हैं। राज्य में रिकॉर्ड 17412 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं एक्टिव केस 122774 हो गई।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:32 PM (IST)
Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 117 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 18,431 नए मामले भी आए
उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 3922 जबकि कोलकाता में 3887 नए मामले सामने आए हैं।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 18,431 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 9,35,066 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से राज्य में रिकॉर्ड 117 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढकर 11,964 हो गई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक मौत के आंकड़े हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 18,102 नए मामले आए थे एवं 103 लोगों की मौत हुई थी।इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 17,412 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

वहीं, राज्य में  उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या 1,22,774 हो गई है।बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार से बंगाल में 60,105 नमूनों की जांच की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी 59,000 नमूनों की जांच की गई थी। ऐसे में जिस प्रकार 59-60 हजार नमूनों की जांच में 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है।

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 3922 जबकि कोलकाता में 3887 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सर्वाधिक क्रमशः 36 व 33 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।

chat bot
आपका साथी