कोलकाता में बीएसएफ व बीजीबी के बीच महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन शुरू

भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ व बीजीबी के बीच छह महीने में होने वाली तीन दिवसीय महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन (बॉर्डर को-ऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस) मंगलवार को कोलकाता में शुरू हुआ। बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) अश्विनी कुमार सिंह कर रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST)
कोलकाता में बीएसएफ व बीजीबी के बीच महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन शुरू
कोलकाता में सीमा समन्वय सम्मेलन के दौरान विभिन्न मसलों पर बातचीत करते बीएसएफ व बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ व बीजीबी के बीच छह महीने में होने वाली तीन दिवसीय महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन (बॉर्डर को-ऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस) मंगलवार को कोलकाता में शुरू हुआ। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व रीजन कमांडर, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) स्तरीय यह सम्मेलन 24 जून तक चलेगा। बीएसएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि 17 सदस्यीय बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल रकीबुल करीम चौधरी, एएफडब्ल्यूसी, पीएससी, अतिरिक्त महानिदेशक, रीजन कमांडर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के गृह व विदेश मंत्रालय एवं संयुक्त नदी आयोग के अधिकारी भी शामिल हैं। ‌

वहीं, बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) अश्विनी कुमार सिंह कर रहे हैं। बयान में बताया गया कि बैठक के पहले दिन दोनों देशों के सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने आपसी हितों और सीमा प्रबंधन से जुड़े कई मसले पर चर्चा की। इस दौरान प्रभावी सीमा प्रबंधन के लिए विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें सीमा पार अपराध के खिलाफ संयुक्त प्रयास, लंबित विकास कार्यों के संबंध में सहमति, अवैध सीमा पार गतिविधियों की जांच के उपाय शामिल किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बचे हुए दो दिन यानि 23 व 24 जून को दोनों पक्ष समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के बारे में चर्चा करेंगे जिसमें दिन और रात में एक साथ समन्वित गश्त, जानकारी साझा करना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान आदि शामिल है।इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य सीमा प्रभुत्व में सुधार करना और दोनों देशों के हित में सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों को हल करना है। साथ ही दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के बीच दोस्ती को और मजबूत करना है।

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल में रवि गांधी, महानिरीक्षक, बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, गुवाहाटी फ्रंटियर, जितेंद्र कुमार रूदौला, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, बीएसएफ, गुवाहाटी फ्रंटियर, सुरजीत सिंह गुलेरिया, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, राजीवा रंजन शर्मा, डीआइजी, नोडल अधिकारी, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, केके मजूमदार, कमांडेंट और स्टाफ अधिकारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी