ट्रेन व स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें अफसर

जागरण संवाददाता कोलकाता ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:19 AM (IST)
ट्रेन व स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें अफसर
ट्रेन व स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें अफसर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्री सुविधाओं को भी प्राथमिकता पर रखा जाए। सुरक्षा, संरक्षा और ट्रेनों की समय पाबंदी में और सुधार किया जाए। ये निर्देश पूर्व रेलवे के जीएम सुनीत शर्मा ने दिए।

फेयरलीप्लेस स्थित पूर्व रेलवे के मुख्यालय में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में जीएम ने हावड़ा, सियालदह, आसनसोल व मालदा डिवीजन में अभी तक किए गए यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अफसरों को ट्रेन और स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शौचालयों को भी साफ सुथरा रखवाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जीएम ने सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए संरक्षा नियमों का कढ़ाई के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होने यात्री सुरक्षा और ट्रेनों की समय पाबंदी में और सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने माल ढुलाई में और बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। जीएम ने यात्रियो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी