West Bengal: स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर जिलों को किया अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों में कहा गया है कि मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू का भी खतरा है। इसके लिए विशेष तैयारी की जाए।कोरोना वायरस बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू संचारी रोग वायरल डिजीज में आते हैं। इनके मरीजों को अलग वार्ड में ही रखा जाना डॉक्टर बेहतर समझते हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:51 AM (IST)
West Bengal: स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर जिलों को किया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर जिलों को किया अलर्ट

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस के साथ ही अब स्वाइन फ्लू को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि जिलों में इसके लिए अलग वार्ड भी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो कुछ मामले नजर आने के बाद ही ऐसा निर्णय किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो जारी निर्देशों में कहा गया है कि मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू का भी खतरा है। इसके लिए विशेष तैयारी की जाए। कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू संचारी रोग वायरल डिजीज में आते हैं। इनके मरीजों को अलग वार्ड में ही रखा जाना डॉक्टर बेहतर समझते हैं। डॉक्टरों की मानें तो स्वाइन इंफ्लूएंजा-ए-वायरस के एच-1, एन-1 वायरस से होता है। यह वायरस श्वांस तंत्र में इंफेक्शन करता है।

एक दिन में कोविड के 679 नए मामले, 12 की मौत

राज्य में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 679 नए मामले सामने आए। इसके अलाव 12 की मौत हो गई। अब तक कुल कोविड के आंकड़ों की संख्या राज्य में 15,49,283 दर्ज हो चुकी है। कोविड से मृतकों की संख्या अब राज्य में 18,459 हो चुकी है। एक्टिव मामले 8,801 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.24% हो गया है। एक दिन में 38,103 के टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 1,70,39,151 हो चुकी है।

कोलकाता व उत्तर 24 परगना में एक दिन में कोविड का आंकड़ा 100 पार

राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े कम हो रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों में कोविड के मामले अचानक बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। कोलकाता में एक दिन में 106 व उत्तर 24 परगना में 116 व हावड़ा में 44 कोविड के नए मामले सामने आए हैं। कोलकाता में एक दिन में एक, उत्तर 24 परगना में तीन व हावड़ा में एक की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई। 

chat bot
आपका साथी