बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिदल की शिकायतें सुनने के बाद दिल्ली गए राज्यपाल

ममता सरकार पर निशाना-राजभवन सूत्रों के अनुसार धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल में कानून व्यवस्था की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे। सुवेंदु अधिकारी से मिलकर अचानक कार्यक्रम तय। इस धरती पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:53 PM (IST)
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिदल की शिकायतें सुनने के बाद दिल्ली गए राज्यपाल
जहां मन भयरहित है, वहां पर सिर ऊंचा रहता है। मैं जानता हूं कि यहां किसी का मन भयमुक्त नहीं।'

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधि दल की शिकायतें सुनने के अगले ही दिन यानी मंगलवार शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली रवाना हो गए। राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वे 18 जून को बंगाल लौटेंगे। राज्यपाल ने अपने दिल्ली दौरे का ब्योरा तो नहीं दिया है लेकिन राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और बंगाल में कानून व्यवस्था की ताजा स्थिति की उन्हें जानकारी देंगे।

सुवेंदु अधिकारी से मिलकर अचानक तय हुआ कार्यक्रम

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की अगुआई में भाजपा के 50 विधायकों के प्रतिनिधिदल ने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। उसके एक दिन बाद ही राज्यपाल का दिल्ली जाना इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि राज्यपाल का दिल्ली दौरा सुवेंदु अधिकारी के उनसे आकर मिलने के बाद अचानक से तय हुआ है।

हम बंगाल को खून से सना हुआ नहीं देखना चाहते हैं

भाजपा प्रतिनिधिदल ने धनखड़ से मुलाकात कर बंगाल में चुनाव बाद जारी हिंसा, दलबदल विरोधी कानून समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की थी। इसके बाद राज्यपाल ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था-' बंगाल में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है। हम बंगाल को खून से सना हुआ नहीं देखना चाहते। इस धरती पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

जहां मन भयरहित है, वहां पर सिर ऊंचा रहता : राज्यपाल

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि जहां मन भयरहित है, वहां पर सिर ऊंचा रहता है। मैं जानता हूं कि यहां पर किसी का मन भयमुक्त नहीं है।' धनखड़ ने आगे कहा था- 'मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आवश्यक कदम उठाएंगी और सरकार सकारात्मक रुख अपनाएगी। हम बंगाल में आग नहीं लगने दे सकते।'

chat bot
आपका साथी