राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अदालत की कार्यवाही का बहिष्कार नहीं करने के बार एसोसिएशन के निर्णय का किया स्वागत

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा अदालत की कार्यवाही का बहिष्कार नहीं करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों का अपनी ड्यूटी करने का फैसला प्रशंसनीय है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:45 PM (IST)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अदालत की कार्यवाही का बहिष्कार नहीं करने के बार एसोसिएशन के निर्णय का किया स्वागत
कोलकाता राज्यपाल जगदीप धनखड़ कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा अदालत की कार्यवाही का बहिष्कार नहीं करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों का अपनी ड्यूटी करने का फैसला प्रशंसनीय है। कानून-व्यवस्था बहाल रखने के लिए यह जरूरी है कि न्यायिक व्यवस्था के सभी विंग अबाध तरीके से काम करे।

गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट में मुकदमों से संबंधित कार्य के बंटवारे और डिजिटल तरीके से सुनवाई की व्यवस्था में खामियों के मुद्दे को लेकर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अदालत से गत मंगलवार को अधिवक्ताओं का एक वर्ग अनुपस्थित रहा था। उनका आरोप है कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के प्रशासनिक निर्णय द्वारा अपीलीय पक्ष के नियमों का उल्लंघन हुआ और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की व्यवस्था में खामियां हैं।

अधिवक्ताओं के एक वर्ग ने 22 जुलाई को एसीजे को एक ज्ञापन दिया था और न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य की एकल पीठ से एक मामले को खंडपीठ को भेजे जाने का हवाला दिया था। न्यायमूर्ति भट्टाचार्य ने 19 जुलाई को डिजिटल माध्यम से सुनवाई के दौरान होने वाली कनेक्टिविटी की दिक्कतों को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी और जिस तरीके से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मामले को खंडपीठ को सौंपा था, उस पर ऐतराज जताया था। 

chat bot
आपका साथी