Coronavirus : राज्यपाल ने कहा-पूरे देश में घट रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन बंगाल में बढ़ रहा, सरकार उठाए कड़ा कदम

West Bengal Coronavirus राज्यपाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर फिर जताई चिंता। दुर्गा पूजा की भीड़ के बाद इस महामारी के और अधिक बढ़ने की आशंका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि बंगाल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्रतिबंधों को लागू करें।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:55 PM (IST)
Coronavirus : राज्यपाल ने कहा-पूरे देश में घट रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन बंगाल में बढ़ रहा, सरकार उठाए कड़ा कदम
बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को चिंता जताते हुए एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ जहां पूरे देश में संक्रमण कम होता जा रहा है‌ तो दूसरी तरफ बंगाल में यह तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि बंगाल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी प्रतिबंधों को लागू करें। राज्यपाल ने आंकड़ा भी ट्वीट करते हुए कहा, 'एक दिन पहले 22 अक्टूबर को राज्य में इस महामारी की वजह से 64 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 6308 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले रिकॉर्ड 4167 नए मामले भी आए और अब तक कुल 3,37,283 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस हालात में तत्काल कदम उठाएं क्योंकि पूरे देश में जब कोरोना वायरस घट रहा है तब बंगाल में यह बढ़ रहा है। यह चिंता की बात है।' उल्लेखनीय है कि बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसे लेकर कई विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। दुर्गा पूजा की भीड़ के बाद इस महामारी के और अधिक बढ़ने की आशंका है जिसके कारण राज्य प्रशासन भी चिंतित है।

chat bot
आपका साथी