गोपाष्टमी पर हुई गायों की पूजा

गोपाष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में गो पूजन के साथ गायों के हित में दान आदि किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:59 AM (IST)
गोपाष्टमी पर हुई गायों की पूजा
गोपाष्टमी पर हुई गायों की पूजा

जागरण संवाददाता, हावड़ा : गोपाष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में गो पूजन के साथ गायों के हित में दान आदि किया गया। इस दिन घासबगान, एसी मार्केट, हरदत्त राय चमरिया रोड, मुखराम कनोड़िया रोड, बादल पाड़ा लेन, बाधाघाट, सत्यनारायण मंदिर के साथ भैरव दत्त लेन, नंदी बगान में पूरी भक्ति शक्ति के साथ गो पूजन किया गया। गायों को जलेबी, गुड़-पूड़ी, रोटी खिलाने के साथ ही उनके लिए गोभक्त महिला-पुरुषों ने वस्त्र भी दान किया। कहीं गो संरक्षक संस्था के प्रतिनिधियों ने पूजन के दौर में दान लिए तो कहीं दुग्ध व्यवसायी, गो पालक अपनी गायों को लेकर पूजन कराते नजर आए। वार्ड नंबर 13 में आशा अग्रवाल, सरिता बाहेती, कंचन पेड़ीवाल, प्रतिमा करनानी, घनश्याम करनानी, राम अवतार बिहानी, सीताराम पेड़ीवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, सीताराम तोषनीवाल, ओमप्रकाश झवर, अमर चंद दुग्गड़ की मौजूदगी में हावड़ा नागरिक समिति की ओर से हरदत्त राय चमरिया रोड में आयोजित गो पूजन समारोह में स्थानीय भाजपा पार्षद गीता राय ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित किया जबकि उद्घाटनकर्ता अशोक अग्रवाल (परिधान), अतिथि प्रकाश जैन और प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय ने गो सेवा पर अपने विचार रखे। कृष्ण गो सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डबसन रोड में तथा गोकुल अपार्टमेंट्स वाटकिंस लेन में भी सामूहिक गो पूजन पिंजरापोल सोसाइटी के सहयोग से हुआ। उमेश राय ने इस अवसर पर कहा कि गौ रक्षा का एक आसान तरीका यह है कि हम गाय के दूध और उससे बनी घी-मक्खन का अत्यधिक इस्तेमाल करें। इससे बाजार में गाय के दूध की माग बढ़ेगी और गौ पालन और गौ रक्षा को बल मिलेगा।

chat bot
आपका साथी