Corona vaccination in Bengal: हावड़ा में 900 लोगों को नि:शुल्क लगाया गया कोरोना का टीका

शहर में जल्द कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलेगी सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अरिहंत मंडल जहां नियमित रूप से दिया जाएगा टीका। अरिहंत मंडल के अध्यक्ष ने बताया शनिवार को 405 और रविवार को 495 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:42 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:42 AM (IST)
Corona vaccination in Bengal: हावड़ा में 900 लोगों को नि:शुल्क लगाया गया कोरोना का टीका
नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण के लिए लगाए गए शिविर में सक्रिय अरिहंत मंडल के पदाधिकारी।

जागरण संवाददाता, हावड़ा । हावड़ा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अरिहंत मंडल की ओर से 12, हरदत्त राय चमरिया रोड स्थित श्री श्याम गार्डन में आयोजित किया गया दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कुल 900 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। अरिहंत मंडल के अध्यक्ष दिलीप पाटनी ने बताया-'शनिवार को 405 और रविवार को 495 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। हावड़ा के सभी हिस्सों से लोग टीका लगवाने आए। इसके अलावा बाली, उत्तरपाड़ा, रिसड़ा और हिंदमोटर जैसे दूरदराज के इलाकों से भी लोग पहुंचे।'

दिलीप पाटनी ने आगे कहा-' हमारी संस्था पिछले 34 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है। पिछले साल और इस साल लॉकडाउन के समय हमने गरीबों में खाद्य सामग्रियां वितरित कीं। जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराया। हम इसी तरह समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे।टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन में हमारी संस्था के 20 लोगों की टीम सक्रिय रही। मेडिकल टीम में 10 डॉक्टर शामिल थे, जिनमें पांच महिला डॉक्टर थीं। हमें टीकाकरण केंद्र खोलने की भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही हावड़ा के 48, डबसन रोड पर यह टीकाकरण केंद्र चालू हो जाएगा। उसके बाद हम लगातार टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। हमें सिरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटेक से कोरोना के टीके उपलब्ध हो रहे हैं। शनिवार को आयोजित हुए पहले टीकाकरण शिविर के सौजन्यकर्ता निर्मल जी, पुष्पा बिंदायका जबकि रविवार को लगने वाले शिविर के सौजन्यकर्ता नरेंद्र कुमार, निखिल कुमार व राहुल बाकलीवाल थे।

टीकाकरण कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरिहंत मंडल के अध्यक्ष दिलीप पाटनी के अलावा उपाध्यक्ष संजय बड़जात्या (ममलू), सचिव मनोज सरावगी, संयुक्त सचिव राजेश बगड़ा, चिकित्सा सचिव संजय बड़जात्या, कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष कमल बड़जात्या, कार्यकारी समिति के सदस्य जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, मनोज बड़जात्या, अमित जैन, अनिल बज, शशिकांत जैन, मनोज पाटनी, अशोक संघई, हेमंत गंगवाल व अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

chat bot
आपका साथी